फिर भी

हल्दौर में गाँधी जयंती के अवसर पर नगर में स्वछता मैराथन का किया आयोजन

हल्दौर: 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर हल्दौर में आम-जन को स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वछता मैराथन का आयोजन किया जिसमे आम जन के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. यह मैराथन भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे अभियान “स्वछता ही सेवा हैं” के समापन कार्यक्रम और गाँधी जयंती के उपलक्ष में किया गया. haldaur Swachta Hi Seva Mairathanमैराथन की शुरुआत नहटौर क्षेत्र विधायक ओमकुमार जी और भाजपा जिला महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी जी ने प्रातः 8 बजे स्वच्छता मैराथन को झंडी दिखाकर शहीद स्मारक से रवाना किया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई. शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर मैराथन मुख्य बाजार होती हुई, नगर पालिका हल्दौर में जाकर सम्पन्न हूई.

हल्दौर युवा वर्ग में मैराथन को स्वछता अभियान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला, युवा वर्ग ने मैराथन ने बढ़ चढ़ कर मैराथन में भाग लिया और नगर को स्वच्छ बनाये रखने की की शपथ ली. जिला उपाध्यक्ष अतुल मारवाड़ी ने मैराथन में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए स्वछता के लाभों कि जानकरी दी और लोगो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे “स्वच्छ भारत अभियान” के प्रति निष्ठावान रहने कि अपील की.

[ये भी पढ़ें: CM योगी की स्पष्ट मंशा, बिजनौर का हर गांव गुणवत्तायुक्त सड़क से जुड़े और सुविधा संपन्न हो]

मौके पर जिला उपाध्यक्ष अतुल मारवाड़ी, नगर अध्यक्ष दर्पण रावल, युवा भाजपा नेता वरुण कुमार अग्रवाल सभासद सम्भावित प्रत्याशी, विधानसभा सहसंयोजक शाश्वत रस्तोगी आदि भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे.

Exit mobile version