बुधवार की शाम से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है पिछले 24 घंटे में जब से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तब से अब तक किसी को ये समझ में नहीं आ रहा कि यह हुआ क्या, क्योंकि कल शाम को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तो आज सुबह 10 बजे उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ग्रहण कर ली.
रात-रात में पूरे बिहार की राजनीति का नक्शा ही बदल गया जहां पिछले कुछ दिन से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर के मांग चल रही थी किंतु लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी इस्तीफा देने के लिए राजी नहीं थे.
नीतीश कुमार के CM होने के बावजूद भी वह कुछ नहीं कर पा रहे थे क्योंकि महागठबंधन जो किया हुआ था. इसी के चलते नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और इसी का फायदा उठाते हुए बीजेपी ने उन्हें सपोर्ट किया जिसकी वजह से वह बृहस्पतिवार की सुबह एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बने.
जब सरकार बदली, मुख्यमंत्री बदले तो जाहिर सी बात है डिप्टी सीएम को भी बदलना पड़ा 24 घंटे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी थे किंतु आज सुबह 10 बजे सुशील मोदी ने यह भारत संभाला, CM नितीश और डिप्टी CM सुशिल मोदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिये बधाई भी दी और कहा बिहार की प्रोग्रेस के लिए साथ काम करेंगे.
Congratulations to @NitishKumar ji & @SushilModi ji. Looking forward to working together for Bihar’s progress & prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2017
इसके बाद से पूरा बिहार तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव के साथ खड़ा हो गया है ट्विटर पर घमासान चल रहा है आइए हम आपको कुछ ट्वीट दिखाते हैं जो लोगों ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की सपोर्ट में किए हैं-
ट्वीट: इन्होने कहा है कि नीतीश का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना और फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करना इससे तो जाहिर होता है बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है.
https://twitter.com/AliSohrab007/status/890556275272032257
ट्वीट: मैं तेजस्वी का सपोर्ट करता हूं और मुझे लगता है नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर यह साबित कर दिया है कि अब उनका पॉलिटिकल करियर समाप्ति की ओर है.
#BiharWithTejashwi it is d biggest mistake of Nitish kumar and will end his political career , @SharadYadavMP is Doug right things
— Shadab (@SMSHADABKALAM) July 27, 2017
ट्वीट: इन्होने कहा है मैं तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव को सपोर्ट करता हूं.
My family & I firmly stand with @laluprasadrjd ji . Bihar With Tejashwi
— Tehseen Poonawalla Official ?? (@tehseenp) July 27, 2017