फिर भी

बावन सीएचसी में तैनात डॉक्टर पर धन उगाही का आरोप जिलाधिकारी से शिकायत

हरदोई- बावन सीएचसी में तैनात आशीष कुमार अग्रवाल पर भ्रष्टाचार करके अवैध धन उगाही का आरोप लगा कर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है बताते चले की बावन सीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आशीष अग्रवाल पर योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला ने जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया की प्रसुताओ से प्रभारी चिकत्सा अधिकारी अवैध वासूली कराते है और मरीजो के साथ प्रभारी चिकत्सा अधिकारी आशीष अग्रवाल बदश्लूकी भी की जाती है प्रभारी चिकत्सा अधिकारी कभी भी 2 बजे से पहले अस्पताल नही आते है जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है।

प्रसुताओ से सुविधा शुल्क के नाम पर 500 से 1000 हजार रुपये की वासूली की जाती। और प्रसुताओ को सीधे हरदोई रिफर कर दिया जाता है कुछ उनके ही गुर्गे अस्पताल में मौजूद रहते है जो मरीजो के साथ सुविधा के नाम पर धन उगाही की जाती है और मरीजो को कोई भी सुविधा नही दी जाती है आशा बहुओ से भी धन उगाही की जाती है। सुलगते सवालो का एक ज्ञापन शिवेंद्र शुक्ला ने जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए।

सेवा में प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश, जिला प्रभारी मंत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई को भेजी है। आखिर कब रुकेगा सरकारी विभागो में भ्रष्टाचार क्या योगी सरकार में भी हो रहा है भ्रष्टाचार प्रदेश सरकार जहाँ कह रही है कि हर विभाग में भ्रष्टाचार रुका है लेकिन हरदोई जिले के कई विभागो में आज भी भ्रष्टाचार व्याप्त है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version