जिसकी वजह से देश अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है उसने ही एक लड़की की इज्जत लुट गई. शिमला पुलिस ने एक आर्मी कर्नल को गिरफ्तार किया है जिसपर आरोप है कि उसने अपने साथी लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी से गैंगरेप किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी को मॉडलिंग का झांसा देकर कर्नल ने उसे अपने घर बुलाया और उससे रेप किया.
लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी को मॉडलिंग का शौक था मगर मॉडलिंग करना उसके लिए इतना कष्टदाई होगा उसने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. आरोपी कर्नल ने लड़की और लड़की के पिता को शिमला थिएटर में बुलाया और वहां से उन्हें डिनर पर ले गया, जहां लड़की और लड़की के पिता को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर लड़की को मुंबई भेजने का प्लान बनाया कि वह वहां अच्छे से मॉडलिंग कर सके.
इतना ही नहीं इससे पहले लड़की ने आरोपी कर्नल को अपनी कुछ तस्वीरें भी भेजी फिर उससे मिलने मुंबई उसके घर पहुंची लड़की ने बताया कि कर्नल ने उसे नामचीन हस्तियों से मिलवाने के नाम पर अपने घर में रखा और जबरन शराब पिलाई तथा फिर कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को ना बताने और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर वापस भेज दिया.
लड़की ने घर पहुंचकर अपने पिता को सारी बात बताई. लड़की और लड़की के पिता ने कर्नल पर केस दर्ज कराया. लड़की की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.