कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक मेजबान श्रीलंका मात्र 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, पहली पारी के आधार पर भारत को 439 रनों की बढ़त मिली है भारत चाहे तो अब श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित कर सकता है यह सब कुछ निर्भर करता है भारतीय कप्तान विराट कोहली के ऊपर उनका क्या फैसला रहता है उनका फैसला भले कुछ भी हो किंतु भारत इस टेस्ट मैच में भी अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है यहां से हारना लगभग नामुमकिन है भारत के लिए.
कोलंबो टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाए थे जिसके बाद कप्तान कोहली ने पारी घोषित कर दी थी, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाए थे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी लगातार छठे टेस्ट में अर्धशतक जमाया, उनके अलावा रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने धमाकेदार अर्धशतक जमाएं.
जवाब में श्रीलंका की पारी 183 रनों पर सिमट गई
भारत की पहली पारी 622 रन के जवाब में मेजबान श्रीलंका की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई जब सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा बिना खाता खोले ही आउट हो गए, इसके बाद कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया और 183 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, श्रीलंका के विकेटकीपर डिकबेला ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाएं.
2nd Test, Day 3: Sri Lanka to bat again as India forced the follow on
— ANI (@ANI) August 5, 2017
अगर गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से सात विकेट स्पिनरों ने लिए जिनमे 5 विकेट अश्विन के खाते में गए और दो विकेट रविंद्र जडेजा लेने में कामयाब हुए एक विकेट उमेश यादव ने लिया जबकि दो विकेट अंत में मोहम्मद शमी ने चटकाय.