फिर भी

कोलंबो टेस्ट पहला दिन: लंच तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 101 रन

मेजबान श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच कोलंबो के मैदान में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.

लोकेश राहुल को मिला मौका

इस मैच में एक बदलाव किया गया पिछले मैच में शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिनव मुकुंद खेलने आए थे, किंतु इस मैच में लोकेश राहुल को मौका मिला शिखर धवन और लोकेश राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की दोनों खिलाड़ी इस काम में सफल भी हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट हुए.

पुजारा और लोकेश जमे है क्रीज पर

शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने अब तक लोकेश राहुल के साथ मिलकर 45 रन की साझेदारी कर ली है दोनों ही बल्लेबाज इस समय अच्छी टच में दिखाई दे रहे हैं इससे जाहिर होता है कि आने वाला समय इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का होगा.

[ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग: रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने वही विराट कोहली 5वे नंबर पर रहे]

श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में अब तक किसी भी गेंदबाज ने धारदार गेंदबाजी नहीं की है एकमात्र विकेट सिर्फ परेरा के खाते में गया है.

Exit mobile version