हरदोई- कासिमपुर थाना क्षेत्र के मांडर गांव से बड़े पैमाने पर मिलावटी सरसों के तेल की खेप बरामद हुई है. बताते चले कि कासिमपुर क्षेत्र में कल बड़े पैमाने पर सरसों के तेल के मिलावटी तेल होने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा तो विभाग के अधिकारी सन्न रह गये. मौके से करीब 1400 लीटर सरसों का मिलावटी तेल का भंडार पाया गया.
कल मुखबिर सूचना पर बिलग्राम खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक सिंह व् सवायजपुर के अरविंद प्रजापति ने मांडर चौकी इंचार्ज वेदप्रकाश यादव की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा गया तो मौके पर सरसों का मिलावटी तेल बरामद किया. मौके पर टीम ने चार ड्रम, 20 कैन से नमूना निकाल कर जांच के लिए भेजा है. बाकी बरामद तेल को सीज कर दिया गया है.
किसी ने फोन से पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार को किसी ने मिट्टी तेल की बिक्री होने की सूचना पर मौके पर पहुचे तो मौके पर करीब 150 लीटर से अधिक तेल बरामद हुआ. पूर्ति निरीक्षक ने बरामद तेल को डीजल बताया है. उन्होंने ने बताया कि तेल का सम्पैल भरकर जांच के लिए भेज जा रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी कल देर रात तक अधिकारी जांच में जुटे रहे.
[स्रोत- लवकुश सिंह]