गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी में एक नाव में सवार 60 लोगो में 20 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है ये हादसा गुरुवार की सुबह 6 बजे के आसपास हुआ. घटना घटित होने के बाद जैसे ही आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार, यमुना नदी में नाव में सवार 60 लोगों में से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, भी भी राहत कार्य चलाया जा रहा है क्योंकि 60 लोगों में से कुछ लोग लापता है.
#Visuals from Baghpat: 19 dead after a boat carrying more than 60 people capsized in river Yamuna; rescue operation underway. pic.twitter.com/RX2DdtM4KR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2017
जिलाधिकारी ने अब तक 19 लोगों के मरने पुष्टि की है
बागपत के जिला मजिस्ट्रेट भवानी सिंह ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि यमुना नदी पर नाव में सवार 60 लोगों में से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है अभी भी राहत कार्य चलाया जा रहा है.
#UPDATE Death toll in Baghpat boat capsize rises to 19: Baghpat DM Bhawani Singh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2017
मुख्यमंत्री योगी का ऐलान मरने वाले को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद
जैसे ही इस घटना की खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली उन्होंने तुरंत मरने वालों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया और हर तरह से राहत कार्य चलाने के लिए प्रशासन से बातचीत की.
UP CM Yogi Adityanath announces compensation of Rs 2 lakh each for next of kin of those dead in Baghpat boat capsize incident.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2017