फिर भी

सीएम आज हरदोई में करेगे जन सभा, डीएम ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

हरदोई – सूबे के मुख्य आज हरदोई के जीआईसी में एक जन सभा को सम्बोधित करेगे मुख्यमंत्री आज सुबह दस बजे हरदोई आयेगे जिस को लेकर प्रसाशन ने पुरी तरह से तैयारी कर ली है।

मुख्यमंत्री हरदोई सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी पारुल दीक्षित के समर्थन में जन सभा करेगे हरदोई जिले की सब से हाई प्रोफाईल सीट है हरदोई सदर इस सीट पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल का दबदबा मना जाता है और इस लिये जनपद की ये सीट हाई प्रोफाइल है क्योकि इस सीट पर मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा और सपा में देखने को मिल रहा है

जहाँ भाजपा प्रत्याशी पारूल दीक्षित अभी जल्द में ही पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री और सपा के संस्थापक सदस्यो में रहे अशोक बाजपेयी को लेकर चुनाव मैदान में है तो वही पर सपा से सुखसागर मिश्र मधुर नरेश अग्रवाल के समर्थन से चुनाव में अध्यक्षी पर दावा ठोक रहे है फिलहाल नरेश अग्रवाल और अशोक बाजपेयी कभी एक दल में होने के बावजूद एक दूसरे के धुर विरोधी है।

इस लिये दोनो नेताओ ने इस चुनाव की बागडोर स्वंय सम्भाले हुए है। दोनो नेता पूरे जोर शोर से प्रचार कर रहे है ये 22 तारीख के बाद ही पता चलेगा की जीत का ताज किसे मिलता है फिलहाल कल होने वाली जन सभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा से जहाँ भाजपाई खुश है तो वही पर नरेश गुट के लोगो का कहना है की नरेश को हराना के लिये मुख्यमंत्री आ रहे है फिलहाल कुछ भी हो लेकिन जन सभा के लिये प्रसशान ने पूरी तैयारी कर ली है और जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना के साथ पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version