फिर भी

हरदोई में गरजे सीएम साधा सपा और बसपा पर निशाना

हरदोई निकाय चुनाव के मद्दे नजर हरदोई में जन सभा में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम कर सपा बसपा पर निशान साधा। मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम में वो आधे घंटे देर से उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन हरदोई में उतर फिर वहाँ से गाड़ी से उनका काफिला शहर के राजकीय इण्टर कालेज पहुँचा सीएम के सभा स्थल पर पहुचते ही जय श्री राम के नारे से पूरा मैदान गूंज उठा।

सीएम मंच पर पहुचे तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका 51 किलो की माला पहना कर गदा देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने बीस मिनट के सम्बोधन में कहा की नगरीय क्षेत्र का विकास करना उनकी प्रथमिकता है इस लिये नगर निकाय का ऐसा अध्यक्ष बनाओ जो विकास करा सके खचा खच भरे जीआईसी मैदान को देख कर मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे और मंच से ही पारुल के साथ अन्य प्रत्याशीयो को जीतने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की अब ठेकेदारी बंद विकास शुरू होगा उन्होने ने कहा की अब ठेका ऐसे लोगो को नही दिये जाये जो विकास नही कराते है इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी डीएम और एसपी ने सम्भाल रखी थी इस दौरान सभी नगर निकाय और नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के कार्यकर्ता और नेता गण मौजूद रहे।

हर घर को रोशन करना लक्ष्य

सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा की सरकार का मुख्य लक्ष्य हर घर तक बिजली पहुचाना है नगरीय क्षेत्र में एलईडी से प्रदेश के सभी नगर निकाय रोशन होगे। पिछली सरकारो ने किया नगर निकाय के विकास की अनदेखी मुख्यमंत्री अपने सम्बोधन में सपा बसपा सरकारो को आड़े हाथो लेते हुए कहा की पिछली सरकारो ने नगरीय क्षेत्रो की अनदेखी की है और भाजपा ऐसा भेदभाव बर्दाशत नही करेगी उन्होने ने पिछली सरकारो को विकासहीन बताया।

सीएम ने बढाया अशोक बाजपेयी कद

अपने भाषण की शुरुवात मुख्यमंत्री ने मंच पर मौजूद नेताओ के नाम लेने से शुरु किया तो अशोक बाजपेयी के नाम को लेने से पहले उन्होने ने पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता कहा तो
दर्शक दीर्घा में बैठे अन्य नेताओ में चर्चा होने लगी की मुख्यमंत्री ने तो बाजपेयी जी का कद बढा दिया

हरदोई के लोगो ने ही हरदोई में कराई बिजली की कमी

सीएम ने अपने भाषण में कहा की हरदोई के लोगो ने ही हरदोई जनपद में बिजली की समस्या पैदा की है और अब वक्त है ऐसे लोगो को सबक सीखाने का।

जनसभा को भाजपा नेताओ ने भी सम्बोधित किया

जनसभा को भाजपा नेताओ और प्रत्याशियो ने भी सम्बोधित किया सदर प्रत्याशी पारुल दीक्षित ने कहा जिले से ही स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाये बदहाल हालत में है और उन्होने मुख्यमंत्री से इस ओर ध्यान देने का भी आग्रह किया। विधायक रजनी तिवारी ने किसी कवि की पक्तिया कहते हुए (कारवां बदल हम लेगे, इस जमीं की क्या
बात है, आसमा भी जीत लेगे हम पर मौजूद भीड़ ने जम कर तालियाँ बजाई। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की हरदोई शहर मावलियो का शहर रहा है इस भी लोगो ने जम कर तालिया बजाई पूर्व जिलाअध्यक्ष ने भी विरोधियो पर जम कर निशाना साधा कहा लोग अपने घर को नही देखते है और दूसरे पर हसते है इस दौरान भाजपा के सातो विधायक और दोनो सांसद सभी प्रत्याशी मौजूद रहे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version