फिर भी

भारत बंद: प्रदर्शनकारियों ने बिहार में उपेंद्र कुशवाहा से की बदतमीजी

देश में आरक्षण के विरोध में 10 अप्रैल यानी आज भारत बंद किया गया हालांकि इसका असर ज्यादातर बिहार में ही देखने को मिला है और सबसे ज्यादा हंगामे भी यही हुए हैं. इसी बीच बिहार के हाजीपुर शहर में केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा से बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कुशवाहा के साथ बदसलूकी की है.Bharat Band.

यह घटना कब घटी जब केंद्रीय मंत्री चंपारण में प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में होने वाले शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. कुशवाहा ओबीसी से आते हैं जो कि बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष भी हैं,

आरा में लागू हुई 144 धारा

2 अप्रैल को भी किस प्रकार भारत बंद की आड़ में जान और माल की क्षति हुई यह तो हम सभी जानते हैं. आज भी भारत बंद के दौरान आरा में प्रदर्शनकारियों के हंगामे को देखते हुए धारा 144 लागू की हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी और पुलिस को भी निशाना बनाया जिसमें छह सात पुलिसकर्मी जख्मी बताया जा रहे हैं जो इस समय सदर अस्पताल में भर्ती है.

आरा के अलावा राज्य के नालंदा, आरा, बेगूसराय और कैमूर में सड़कों को जाम किया गया. 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भी भारत बंद के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा की आगजनी की जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इससे सबक लेते हुए इस बार राज्य के कई हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

Exit mobile version