फिर भी

मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 3.5 – 3.5 लाख के मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुज़़फ्फ़रनगर में खतौली के पास 19/08/2017 सायं 5:40 पर कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस 18477 के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी, इस हादसे में अभी तक 23 लोगो की मौत हो चुकी है और 80 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है. जांच के लिए ATS की टीम को बुलाया गया.muzaffarnagar tarin hadsha

इस हादसे को आतंकी साजिश से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा, वही उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है इसकी जांच की जाएगी, 65 एम्बुलेंस को इस राहत कार्य में लगाया गया, रेलवे ने मृतको को 3 लाख 50 हज़ार और घम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हज़ार और मामूली घायलों को 25-25 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है.

[ये भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा, कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी हेल्पलाइन नंबर जारी]

कुछ लोगो का कहना है कि ट्रैक पर सुबह से कार्य चल रहा था और ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे ट्रेन के डिब्बे एक दुसरे के ऊपर चढ़ गए, हादसे में ट्रेन की एक बोगी पास के मकान में जा घुसी, बताया जा रहा है कि बोगी के अन्दर अभी भी बहुत से लोग फसे थे, जिसको गैस कटर से काटकर निकला गया. हादसा स्थल पर CRPF, NDRF तथा पुलिस के जवान मौजूद है.

लोगो का ये भी कहना है कि यह पटरी बहुत दिनों से खराब पड़ी हैं जिसकी शिकायत गांव वालो ने रेलवे अधिकारीयों से भी कि मगर किसी के कान पर जूँ तक न चली. हादसे को प्रशासन की भी कड़ी लापरवाही बताया जा रहा हैं. सुबह से ही पटरी पर कार्य चल रहा था, मगर कोई भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया जिस कारण हादसा हुआ.

Exit mobile version