शिवहर: शिवहर समाहरणालय से कुछ ही दूरी पर स्थित स्वर्गीय जगदीश नंदन सिंह द्वार से सब्जी मंडी की ओर जाने वाली मार्ग में जलजमाव की समस्या काफी भयावह हैं । यहाँ पूरे वर्ष नाली के सड़ांध युक्त गंदे जल से जलजमाव की समस्या बनी रहती हैं । जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया हैं।
यह मार्ग शहर की लाईफ-लाईन मानी जाती हैं । जिसके कारण राहगीर इस सड़ांध युक्त गंदे जल से होकर गुजरने को विवश हैं । साथ ही आये दिन साईकिल, मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल हो जाते हैं। वहीं सड़क के दोनों किनारे अवस्थित दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं ।
जब उक्त रास्ते से होकर कोई चार चक्का वाहन गुजरती हैं तो पानी सीधे दुकानों में प्रवेश कर जाती हैं। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता हैं । बिन बरसात जलजमाव की समस्या इतनी भयावह हैं तो बरसात के मौसम में समस्या कितनी भयावह रही होगी इसका सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं ।
फिर भी इस समस्या की ओर न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान गया हैं और न ही जिला प्रशासन का जबकि इस मार्ग होकर आये दिन जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गुजरा करते हैं । सब्जी मंडी तक जाने वाली इस मार्ग की उपयोगिता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता हैं कि इसी मार्ग में यूकों बैंक, इलाहाबाद बैंक, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल अवस्थित हैं ।
साथ ही यह मार्ग समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय एवं श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क को जोड़ने का कार्य करती हैं । फिर भी जलजमाव से उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए अभी तक जलनिकासी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नही किया जाना समझ से परे हैं । जिससे लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त हैं ।
[स्रोत- संजय कुमार]