फिर भी

चूरू के रेल मुद्दों को लेकर रेल मंत्री से मिले चूरू सांसद राहुल कस्वा

आज सांसद श्री राहुल कस्वां ने रेल मंत्री श्री पियूष गोयल से रेलवे के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुलाकात की। सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय रेल मंत्री जी से मिलकर उन्हें चुरू लोकसभा क्षेत्र के रेल से सम्बंधित मुद्दों से अवगत करवाया।

सांसद श्री राहुल कस्वां ने बताया की चुरू लोकसभा क्षेत्र में लगभग सभी मार्गों पर आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चूका हैं, और मांग के अनुसार अभी भी संचालित की जा रही गाड़ियों की संख्या बहुत ही कम हैं। सादुलपुर – हनुमानगढ़ खंड का आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हुए 2 वर्ष से अधिक समय हो गया हैं, लेकिन इस मार्ग पर सिर्फ 2 गाड़ियों का सञ्चालन किया जा रहा हैं, एवं जिसमे एक भी एक्सप्रेस गाडी नहीं चलाई जा रही हैं।

पिछले काफी समय से आमजन द्वारा हनुमानगढ़ से दिल्ली, जोधपुर व सीकर के लिए एक्सप्रेस गाडी की मांग की जा रही हैं और यातायात व्यवस्था को देखते हुए यह अति आवश्यक भी हैं। अतः हनुमानगढ़ से दिल्ली के लिए एक इंटरसिटी गाडी व हनुमानगढ़ से जोधपुर व सीकर के लिए एक एक एक्सप्रेस गाडी का जल्द से जल्द सञ्चालन किया जावे, ताकि आमजन को फायदा मिल सके।

इसी तरह सांसद श्री राहुल कस्वां ने बताया की कोयम्बटूर – बीकानेर (गाडी संख्या 22475/76) व सिकंदराबाद – बीकानेर (गाडी संख्या 17037/38) गाड़ियों का सञ्चालन हो रहा हैं और इन दोनों ही गाड़ियों का बीकानेर में 20 घंटे से अधिक का ठहराव होता हैं, अगर इन दोनों गाड़ियों को हिसार तक विस्तारित कर दिया जावे तो चुरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों को दक्षिण भारत के लिए सीधी गाड़ियाँ मिल जाएँगी।

चुरू लोकसभा क्षेत्र के अनेकों लोग दक्षिण भारत में रोजगार के उद्देश्य से जाते हैं तो यह गाड़ियों सभी को फायदा देंगी। अतः जल्द से जल्द इनका सञ्चालन किया जावे। इसी प्रकार चुरू से सीकर के मध्य एक और पसेंगेर गाडी चलने हेतु भी श्री राहुल कस्वां ने माननीय मंत्री महोदय से मांग की।

उन्होंने बताया की अभी जिस गाडी का सञ्चालन चुरू से सीकर के बीच किया जा रहा हैं उसका समय यात्री सुविधा के अनुसार बिलकुल भी उपयुक्त नहीं हैं, अतः चुरू से सीकर एक पसेंजर गाडी का सञ्चालन किया जावे जो सुबह के समय चुरू से चले व शाम के समय वापसी में सीकर से चूरू पहुचे।

सांसद श्री राहुल कस्वां ने चुरू से हिसार के मध्य भी एक सवारी गाडी चलाये जाने की मांग की साथ ही सांसद श्री राहुल कस्वां ने बीकानेर से हरिद्वार (गाड़ी संख्या 04735/36) हॉलिडे स्पेशल को रेगुलराईज करने व सालासर एक्सप्रेस (गाडी संख्या 22421/22) का ठहराव पालम रेलवे स्टेशन पर किये जाने के मुद्दे से भी माननीय मंत्री महोदय को अवगत करवाया, की यह दोनों मांगें भी क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही हैं, अगर यह कार्य होते हैं तो निश्चित ही इसका फायदा आमजन को मिलेगा।

माननीय मंत्री महोदय ने उक्त सभी मांगो पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, और बताया की अप्रेल माह के अंत तक इन सभी में से अधिकतर गाड़ियों का सञ्चालन शुरू किया जायेगा।

“सम्पूर्ण जानकारी सासद राहुल कस्वा के अधिकारिक फेसबुक पेज RahulKaswanOfficial से ली गई है।”

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version