फिर भी

रेल मंत्री से मिले चूरू सांसद, चूरू लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

आज सांसद श्री राहुल कस्वां ने रेल मंत्री श्री पियूष गोयल से से मुलाकात कर चुरू लोकसभा क्षेत्र के मुद्दों से उन्हें अवगत करवाया। सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय रेल मंत्रीजी को बताया कि गाडी संख्या 14055 ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस व मेरठ कैंट से रेवाड़ी पैसेंजर गाड़ी संख्या 54412 को हनुमानगढ़ तक विस्तारित किये जाने का मुद्दा अनेकों बार मेरे द्वारा रेलवे मंत्रालय के सामने रखे गए हैं व साथ ही साथ इन मुद्दों को हमेशा सदन में भी उठाया गया हैं, लेकिन पिछले काफी समय से रैक नहीं होने का बहाना बना दिया जा रहा हैं।

ये दोनों रेल गाड़ियाँ क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, और उचित यात्री भार उपलब्ध होने की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इन्हें विस्तारित किया जाना व्यावहारिक भी माना हैं, जिस हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रस्ताव भी भिजवाया गया हैं। सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय रेल मंत्री श्री पियूष गोयल को बताया कि सादुलपुर से हनुमानगढ़ तक आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हुए 1 वर्ष से अधिक समय हो चूका हैं व अभी तक इस मार्ग पर केवल 1 नियमित गाडी ही चल रही हैं जिसकी वजह से इस क्षेत्र के आमजन को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं।

उन्होंने बताया कि ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस गाडी 17 घंटे तक दिल्ली स्टेशन पर खड़ी रहती हैं, अगर इसका विस्तार हनुमानगढ़ तक वाया रेवाड़ी, सादुलपुर कर दिया जावे तो इस क्षेत्र के लोगों को दिल्ली तक आने जाने हेतु एक एक्सप्रेस गाडी मिल सकती हैं, साथ ही उन्होंने बताया की मेरठ कैंट से चलकर रेवाड़ी तक जाने वाली साधारण पेसेंजर गाडी संख्या 54412 को भी यदि हनुमानगढ़ या सूरतगढ़ तक विस्तारित किया जाता हैं तो इससे आम जन को बहुत फायदा मिलेगा व उन्हें दिल्ली व अन्य स्थानों पर जाने हेतु सुविधा मिलेगी।

इस पर माननीय रेल मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया की इस हेतु आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द की जावे, उन्होंने कहा की रेलवे में रेक की कमी जरुर हैं और हम इस कार्य को प्रगति देने में कार्यरत हैं अतः जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।

सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय रेल मंत्री जी को बताया की रेल बजट 2016-17 में तत्कालीन रेल मंत्री जी द्वारा रेवाड़ी से बीकानेर (रतनगढ़ से सरदारशहर सहित) व सादुलपुर से हनुमानगढ़ तक विद्युतीकरण व रेवाड़ी से सादुलपुर तक दोहरीकरण के कार्य किये जाने की घोषणा की थी, व अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई हैं, जिस पर माननीय रेल मंत्री जी ने अवगत करवाया की विद्युतीकरण के कार्यों में रेल मंत्रालय तीव्र गति से अग्रसर हैं व जल्द ही 100% मार्गों को विद्युतिकृत कर दिया जायेगा, दोहरीकरण के कार्य की समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया।

उन्होंने माननीय मंत्री जी को सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 3 प्लेटफार्म होने की वजह से यात्रियों को होने वाली समस्या से भी अवगत करवाया उन्होंने कहा की, प्लेटफार्म की कमी की वजह से गाड़ियों को आउटर पर रोके जाने की वजह से आमतौर पर गाडिया लेट हो रही हैं। सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर 2 अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाया जाना अतिआवश्यक हैं, जिस हेतु प्रस्ताव उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भिजवाया गया हैं, अतः जल्द से जल्द इन्हें बनवाया जावे।

सांसद श्री राहुल कस्वां ने गाडी संख्या 22481/22482 के बारे में भी मंत्री जी को बताया की जबसे इस गाडी का विस्तार इस्लामपुर तक किया गया हैं तब से इस गाडी का कोई भी ओचित्य नहीं रह गया हैं क्योंकि यह गाडी प्रत्येक दिन 5 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं व इसका समय भी सही नहीं हैं साथ ही इस्लामपुर की तरफ से आने वाले यात्री भी सिर्फ दिल्ली तक ही आते हैं, आगे के लिए यात्री भी यही से आते हैं जिसकी वजह से यहाँ के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

अतः इसे इस्लामपुर की बजाय हरिद्वार तक चलाया जावे ताकि क्षेत्र के लोगों को इससे फायदा मिल सके। माननीय मंत्री जी ने उक्त दोनों कार्यों हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

यह जानकारी “rahulkaswanoffical” facebook page से ली गई है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version