चुरू लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी से सांसद राहुल कस्वा के प्रयास आख़िरकार सफल हो गए। और चुरू लोकसभा को सड़क परिवहन विभाग व राजमार्ग मंत्रालय ने सौगात दे दी। भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से चुरू लोकसभा क्षेत्र के काफी समय से लंबित पड़े राजमार्ग संख्या 709 विस्तार (राजगढ़ से हरियाणा बॉर्डर वाया पिलानी) को सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय की वित्त समिति द्वारा अनुमोदित करते हुए इस हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी हैं, व इसके निर्माण कार्य को शुरू किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने की प्रक्रिया को शुरु करने हेतु स्वीकृति दे दी गई हैं। अब जल्द ही इस राजमार्ग के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
साथ ही सांसद श्री राहुल कस्वां के द्वारा दिए गए अन्य दो प्रस्तावों को भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सैधांतिक मंजूरी दे दी गई हैं। सांसद श्री राहुल कस्वां द्वारा चुरू लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाले दो मार्गों डूंगरगढ़ से लोहानी वाया बहल, सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर व नाथूसरी से उदयपुरवाटी वाया भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, मलसीसर, झुंझुनू, गुढ़ा को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने हेतु मंत्रालय को प्रस्ताव दिया गया था। इन दोनों सड़क मार्गों का अधिकतर हिस्सा चुरू लोकसभा क्षेत्र से होकर गुजरता हैं। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में इन दोनों राजमार्गों को सैधांतिक मंजूरी देते हुए इनके लिए DPR बनाये जाने हेतु टेण्डर प्रक्रिया शुरू करने हेतु स्वीकृति दे दी हैं।
साथ ही सांसद श्री राहुल कस्वां ने बताया की सादुलपुर में पिलानी रोड रेलवे फाटक पर बनने वाले सड़क उपरी पुल (ROB) की टेण्डर प्रक्रिया जारी हैं, शुरुवाती चरण में चार कंपनियों ने रूचि दिखाते हुए इसमें बिड किया था, जिनकी अब विभागीय स्तर पर जांच की जा रही हैं, जिसकी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद इसका कार्य भी आरम्भ हो जायेगा। सांसद श्री राहुल कस्वां ने बताया की चुरू लोकसभा क्षेत्र के लिए सिरसा से चुरू वाया नोहर, साहवा, तारानगर की घोषणा पहले ही की जा चुकी हैं, जिसकी DPR का कार्य पूरा हो चूका हैं, व मंत्रालय के पास अब इस मार्ग को नंबर दिए जाने हेतु प्रस्ताव भिजवा दिया गया हैं, जिस पर जल्द ही कार्यवाही कर इसके कार्य हेतु भी घोषणा की जाएगी।
सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी व प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी का धन्यवाद करते हुए कहा की, इस सभी योजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए अनेक रास्ते खुल जायेंगे।
यह सम्पूर्ण जानकारी “RahulKaswanOfficial” फेसबुक पेज से ली गई है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]