फिर भी

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए एक्टर और एक्ट्रेस फाइनल होते ही कई अफवाहों पर विराम लग गया है. अभी तक इस बात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड के किस फिल्म से डेब्यू करेंगी और करण जोहर द्वारा किए गए एक ट्वीट से यह सारे प्रयास मिट गए.SOTY 2

जी हां, अनन्या पांडे उनकी अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी जिसके लिए करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा,” और फाइनली पेश है अनन्या, सेंट टेरेसा स्कूल 2018 की क्लास को जॉइन करेंगी. फिल्मों में आपका स्वागत है.”

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में आलिया भट्ट की जगह तारा सुतारिया कंफर्म कर ली गई हैं और बतौर एक्टर फिल्म आपको टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. हाल ही में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2 में जमकर कमाई की और सुर्खियां बटोरी.

फिल्म के कास्ट को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें टाइगर एकदम कूल न्यूड स्टाइल में नजर आ रहे हैं तो वहीं तारा सुतारिया बिल्कुल हॉट अवतार में दिख रही हैं. अगर बात करें अनन्या की तो अनन्या एक कॉलेज स्टूडेंट के रूप में एक पोस्टर में बैग लिए दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं और इसे धर्मा प्रोडक्शन्स और फॉक्स स्टार हिंदी के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है. ये फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.

Exit mobile version