फिर भी

डोकलाम के बाद चीन ने अरुणाचल के तूतिंग में की घुसपैठ

लाल ड्रैगन अपनी हरकतो से बाज आता दिख नही रहा है पिछले साल की हरकते वह इस साल भी दिखाने पर अमादा हो चला है। जिसका हालिया नजारा अरुणाचल प्रदेश में देखा जा सकता है, जहां चीन के एक सड़क निर्माण दल ने पिछले हफ्ते के अंदर  अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक घुस आ गया था, हालांकि चीन के लिए ऐसी घुसपैठ करना आम बात है क्योंकि वह हमेशा इसी फिराक में रहता है कि कब वह भारत की सीमा में घुसपैठ कर सके । लेकिन इस बार की घुसपैठ का भारतीय सैनिकों के जरीए कड़ा विरोध करने पर वे लौट गये।

सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिक असैन्य दल मार्ग गतिविधियों के लिए आए थे लेकिन भारतीय सैनिकों के जरीए विरोध  दिखाने के बाद वह अपने खुदाई करने वाले उपकरणों सहित कई उपकरण छोड़कर लौट गये।

बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा किया इससे पहले भी वे डोको लाम में ऐसी घुसपैठ की ओछी हरकते करता रहा है। वही अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक चीनी दल में सैनिकों के साथ असैन्य लोग भी थे। यह घटना 28 दिसंबर की है। सूत्रों ने बताया कि 28 दिसंबर को तूतिंग क्षेत्र में भारतीय सीमा प्रहरियों ने भारतीय क्षेत्र में एक किलोमीटर अंदर कुछ चीनियों को सड़क बनाने से जुड़ा काम करते देखा।

जहां पर भारतीय सैनिकों  इसका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच बिना किसी टकराव के वह वापस चले गए।  फिलहाल इस मुद्दे को स्थापित प्रणाली के माध्यम से सुलझाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सड़क बनाने में काम आने वाले उपकरण वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में अब भी पड़े हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार तूतिंग उपसंभाग में बिसिंग गांव के समीप चीनी सैनिक सड़क निर्माण काम में लगे थे और इस पर भारतीय जवानों ने उन्हें रोका. भारतीय जवानों ने उनके उपकरण जब्त कर लिया। और चीन से लगने वाली अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सख्त तैनाती कर दी गई है।

Exit mobile version