फिर भी

शिवहर जिले में बाल दिवस के अवसर कार्यक्रमो की रही धूम

शिवहर: नगर के रानी पोखर, शिव मंदिर के निकट स्थित सरस्वती अध्ययन केंद्र में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन को बाल-दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाया गया।संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र/छात्राओं के द्वारा चाचा नेहरू के नाम से सुप्रसिद्ध पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने केक काटकर चाचा नेहरू के जन्म दिन की खुशियां एक दूसरे के बीच बांटे।Celebrated children's day 2017 in sheoharसंस्थान के निदेशक संजय कुमार ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं लेकिन देश का भविष्य आप सभी के वर्तमान पर टिका हुआ हैं। क्योंकि जितना बेहतर आप सभी का वर्तमान होगा उतना बेहतर देश का भविष्य होगा। इसलिए वर्तमान को बेहतर बनाने के लिए आपको भी सजग रहना होगा, आपके माता-पिता को भी सजग रहना एवं देश के नीति निर्धारकों भी सजग रहना होगा।

मौके पर संस्थान के सहयोगी शिक्षक मुकेश कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, विकास कुमार सहित सैकड़ो छात्र/छात्राएं उपस्थित थी। अन्य कार्यक्रमों में नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में कार्यक्रम पदाधिकारी ध्रुव नारायण सिंह की अध्यक्षता में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन को नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस के रुप मनाया गया।गौरतलब बात यह है कि नेहरू युवा केंद्र की स्थापना 14 नवम्बर 1972 ई. को हुई थी। मौके पर नेहरू युवा केंद्र के दर्जनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक सहित आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र, राकेश चौधरी एवं फ्रेडरिक लेपचा आदि मौजूद थे। वहीं गुरुकुल, अक्षर इंटरनेशनल सहित दर्जनों सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में भी बाल-दिवस मनाने की खबर हैं।

[स्रोत- संजय कुमार]

Exit mobile version