फिर भी

कालवास में फूंका मुख्यमंत्री वसुंधरा का पुतला

तारानगर तहसील के गांव कालवास में आज किसानों के जयपुर कूच से पहले अखिल भारतीय किसान सभा के नेताओ की, कि गई गिरफ्तारियो के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। पुतला फूंकते समय काफी संख्या में पेशे से किसान ग्रामीण मौजूद रहे।aandolan in churuकालवास गांव के ही निवासी किसान पुत्र सतवीर खाती से मिली जानकारी के अनुसार पुतला फूंकते समय गांव वालों ने वंसुधरा सरकार और वंसुधरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर गांव वालों ने एक साथ किसान आंदोलन को समर्थन दिया। एवम कहा कि किसानों के नेताओ को गिरफ्तार करने से जयपुर कूच रद्द नही होगा। अब हम सब अपने हक के लिए जयपुर जाएंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।इस पुतला दहन के समय गाँव के कुरड़ा राम मेघवाल, रामकुमार मोठसरा, विक्रम सोनी, शकर सहारण, ताराचंद शर्मा, नरेश शर्मा, सतवीर खाती, पपू मोठसरा, महावीर गोदारा समेत काफी किसान मौजूद रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version