फिर भी

चूरू में गर्मी की वजह से हुआ स्कूलों का समय परिवर्तन

राजगढ़ (सादुलपुर) क्षेत्र के ही नहीं, चूरू जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 1 मई से अध्यापन कार्य मध्यान्ह साढ़े बारह बजे तक ही करवाया जाएगा। उसके बाद विद्यालयों में विद्यार्थियों को अवकाश देना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ललित कुमार द्वारा तीखी गर्मी को देखते हुए 30 अप्रैल को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

तेज गर्मी को देखते हुए छात्र-छात्राओं को राहत देने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी आदेश तक शालाओं में अध्ययन अध्यापन का कार्य 12-30 बजे तक किए जाने के निर्देश दिए हैं। विद्यालयों का अन्य प्रशासनिक कार्य यथावत रखा जा सकता है। यह आदेश विद्यार्थियों के लिए आवश्यक रूप से लागू होंगे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version