फिर भी

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने खिताब बचाने की चुनौती

Challenge to save title against Sunrisers Hyderabad

पिछले साल की चैंपियंन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल अपने खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। टीम ने अपने खिताब की रक्षा करने के लिए जमकर अभ्यास किया है और टीम इस बार भी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास वॉर्नर के रूप में दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान है, तो वहीं भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम का हिस्सा हैं।

धवन और वॉर्नर के रूप में टीम के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टीम का मध्यक्रम भी काफी मजबूत नजर आता है और मध्यक्रम में टीम के पास युवराज सिंह, एकलव्य द्विवेदी, केन विलियमसन, मोइसेस हेनरिक्स सरीखे बल्लेबाज हैं। वहीं टीम के गेंदबाजी और भी मजबूत नजर आती है।

टीम के पास सबसे कंजूस गेंदबाज के रूप में मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाज हैं। टीम पेपर पर काफी मजबूत नजर आ रही है और टीम को उम्मीद है कि उनकी टीम पिछली बार की तरह इस बार भी खिताब जीतने में कामयाब होगी। टीम का पहला मुकाबला पिछली बार की उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर(कप्तान), एकलव्य द्विवेदी (विकेटकीपर), आशीष नेहरा, युवराज सिंह, मोइसिस हैनरीक्यूस, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, तन्मय अग्रवाल, बरिंदर स्रान, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, बेन लॉफलिन, क्रिस जॉर्डन, अभिमन्यू मिथुन, प्रवीण तांबे, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कॉल, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर।

Exit mobile version