फिर भी

तीसरे चरण में बिलग्राम में बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र

हरदोई– बिलग्राम तहसील परिसर में किसानो को तीसरे चरण में ऋणी माँफी के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। दीप जला कर क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने कार्यक्रम की शुरुवात की जिसमे किसानो के एक लाख तक के ऋणी माँफी की गयी प्रमाण पत्र पाकर किसानो के चेहरे की मुस्कान देखते ही बनती थी

किसानो ने प्रमाण पत्र पाकर सरकार और विधायक को धन्यवाद दिया और कहा की सरकार ने हमारा कर्ज माफ करके हमारा उध्दर कर दिया अब हम और अच्छी तरीके से खेती कर सकेगे जब कर्ज था तो कर्ज की चिंता खाये जा रही थी अब कर्ज सरकार ने उतार दिया है तो सब चिंताये दूर हो गई इस दौरान विधायक ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार किसानो के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास रत है और किसानो के लिये जो प्रयास हम से बन सकेगा वो प्रयास करते रहेगे

और किसानो का विकास जब तक नही होगा तब तक देश व प्रदेश का विकास सम्भव नही है और सरकार किसानो के विकास के लिये तत्पर है और इस दौरान विधायक के साथ बिलग्राम एसडीएम तहसील के अधिकारी गण आदि ने किसानो को प्रमाण पत्र सौपे इस दौरान तहसील क्षेत्र के हजारो किसान मौजूद थे भारी मात्रा में पुलिस बल किसानो की सुरक्षा में तैनात रहा और किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न हो जाये इस लिये पुरी व्यावस्था चकचौबंद रही प्रमाणपत्र के वितरण के बाद किसानो को भोजन के पैकेट वितरित किये गये

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version