फिर भी

श्रीविजयनगर के गांव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया

श्रीविजयनगर के गांव 12 बी एल एम ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह झंडा फहराया गया, मंच पर ग्रामीणों द्वारा झंडे को सलामी दी गई।सभी ने अपने अपने विचार गणतंत्र दिवस पर, देश के गणतंत्र होने के लाभ पर प्रकाश डाला।

हर बार की तरह इस बार भी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में माहौल उत्साह वर्धक था, बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। संस्कृति कार्यक्रम के तहत मंच संचालन प्रधानाध्यपक श्री लवलेश जी ने किया और अन्य विधालय स्टाफ भी सहयोगी भूमिका में नजर आया।

श्री लवलेश जी ने बच्चों को अच्छी नसीहतें भी दी साथ ही विद्यालय और गांव में स्वच्छता की अपील भी करदी। ग्रामीण भी अपील की सराहना करते देखे गये। गणतंत्र दिवस सम्पूर्ण उतसाह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले ओर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साथ ही पढाई में उत्तम रहने वाले छात्र-छात्रओं को पारितोषित इनाम दिया गया और सम्मानित किया गया।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version