फिर भी

सेलेब किड्स जिन्होंने बॉलीवुड में कभी नहीं रखा कदम

Celeb Kids who never steps in Bollywood

बॉलीवुड की इस दुनिया में कुछ स्टार्स किड्स ऐसे भी जिन्होंने आज तक बॉलीवुड की चकाचौंद नहीं देखी. जिन्होंने जानबूझकर अपने आप को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला कर लिया है. यह राय इनकी खुद है लेकिन इस फैलसे से इनकी फैमिली को भी कोई दिक्कत नहीं है. आइये एक बार उन किड्स पर नजर डालते है जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया से खुद को दूर करने का फैसला लिया.

श्वेता नंदा बच्चन

श्वेता नंदा बच्चन अमिताभ और जाया बच्चन की बड़ी बेटी हैं. कई बार उन्होंने मॉडल के तौर पर रैंप वाक भी कर चुकी है. लेकिन उन्होंने कभी भी एक्टिंग करने को लेकर कोई फैसला आज तक नहीं लिया है. हालांकि श्वेता बचपन में अपने माँ के साथ सेट पर जया करती थी. लेकिन उन्होंने कभी भी इस दुनिया में कदम नहीं रखा और न ही इस बारे में कभी सोचा.

अहाना देओल

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल ने भी बॉलीवुड की दुनिया में कभी कदम नहीं रखा है. अहाना अपनी माँ हेमा मालिनी की तरह ट्रेन्ड ओडिसी डांसर हैं. अहाना देओल ने जल्दी ही शादी कर ली थी और उन्होंने 11 जून को एक लड़के को भी जन्म दिया है.

सबा अली खान

सैफ अली खान की सोहा अली खान के अलावा एक और बहन है इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता होगा. जी हाँ उनका नाम सबा अली खान है. सबा वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया से बिलकुल अनजान है येही कारण भी है कि कभी उन्होंने इस दुनिया में कदम रखने के बारे में कभी सोचा भी नहीं. सबा ने अपना करियर ज्वैलरी डिजाईन में अजमाया है.

त्रिशाला दत्त

बॉलीवुड के एक्टर संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बड़ी बेटी का नाम त्रिशाला दत्त है. ऋचा के देहांत के उन्होंने अपने नाना-नानी के साथ न्यूयॉर्क में रहने का फैसला किया. इलसिए वो न्यूयॉर्क में रहकर अपने हेयर और नेल्स बिजनेस को अच्छी तरह संभाल रही है. बॉलीवुड की दुनिया में आने का त्रिशाला का कोई इरादा नहीं है. हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने बॉलीवुड में आने का मन भी बनाया था लेकिन संजय दत्त ने उनकी इस इच्छा को ख़ारिज कर दिया था. फिर भी त्रिशाला सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी तस्वीरे पोस्ट करती रहती है.

अंशाला कपूर

बोनी कपूर और मोना कपूर की एक दूसरी बेटी भी हैं जिसका नाम अंशाला कपूर हैं. अंशाला ने बरनार्ड कॉलेज, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई को पूरा किया. लेकिन अंशाला कपूर का भी कोई इरादा नहीं की वो बॉलीवुड की इस दुनिया में कदम रखें.

Exit mobile version