फिर भी

अंकित मर्डर केस की CCTV फुटेज बरामद, मां के सामने रेत दिया था गला

दिल्ली के रघुवीर नगर में पिछले हफ्ते फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की हत्या कर दी गई थी इस मामले में अंकित सक्सेना का अंतिम वीडियो सामने आया है यह सीसीटीवी फुटेज हत्या से कुछ मिनट पहले का है जिसमें अंकित सक्सेना मोबाइल पर बात करते दिख रहा है और उसने काले रंग की जैकेट पहनी है. अंकित सक्सेना की हत्या मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घर वालों ने अंकित सक्सेना की लाचार मां के सामने ही चाकू से गला रेतकर की थी.ANKIT SAXSENA[Image Source: FirstPost]

रघुवीर नगर के एक सीसीटीवी फुटेज में अंकित को ब्लैक जैकेट पहने किसी से फोन पर बात करते हुए साफ देखा जा सकता है यह वीडियो रात्रि 8:00 बजे का है ठीक 10 मिनट बाद इसी कैमरे में अंकित की हत्या की वारदात भी कैद हुई थी जिसमें लोगों की भीड़ इधर उधर भागते दिख रही है और पुलिस की गाड़ी का सायरन बज रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंकित की हत्या में उसकी मुस्लिम गर्ल फ्रेंड के पूरे परिवार का हाथ बताया जा रहा है हालांकि इस संबंध में पुलिस ने लड़की के मां-बाप चाचा और छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मेरी जानकारी के अनुसार अंकित तथा उसकी गर्लफ्रेंड के पिछले 3 साल से प्रेम संबंध थे.

[ये भी पढ़ें: मानव आधिकार क्या है और अत्याचार के खिलाफ कैसे करे शिकायत]

अलग-अलग धर्म से होने के कारण कई बार युवक और युवतियों को परिवार वालों द्वारा धमकाया और डराया जा चुका था मगर इस सब के बावजूद भी दोनों ने मिलना जुलना बंद नहीं किया और जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे.

इस बात से नाराज लड़की के घरवालों ने अंकित सक्सेना की हत्या कर दी हत्या के दौरान अंकित की मां भी उसे बचाने पहुंची मगर हत्यारों ने अंकित की मां पर भी हमला कर दिया और लाचार मां के सामने ही लड़की के चाचा और बाप ने अंकित का गला रेत दिया.

[ये भी पढ़ें: खाप पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दो बालिगों की शादी में कोई भी दखल नहीं दे सकता]

मृतक के पिता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह दिल्ली का कोई अच्छा वकील कर सकें और कहा है कि अगर दिल्ली सरकार हमारी मदद करती है तो हम उनके शुक्रगुजार रहेंगे मगर सजा के तौर पर मेरे बेटे को मारने वालों को सजा ए मौत मिलनी चाहिए.

Exit mobile version