फिर भी

लगातार तीन दिनों तक बैंक की छुट्टी से हो सकती है कैश की किल्लत

अगर आपकी जेब में कैश कम है तो जल्दी ही कैश का इंतजाम कर लीजिए क्योंकि आने वाले 3 दिनों में आपको कैश की बहुत सारी समस्या हो सकती है क्योंकि आने वाले 3 दिनों में लगातार बैंक बंद रहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है 29 तारीख को रविवार और 30 तारीख यानी सोमवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा है तो ऐसे में आपको बैंक बंद होने के कारण कैश की काफी किल्लत हो सकती है.No cash in ATMपिछले 1 सप्ताह से पूरा देश कैश की किल्लत को लेकर परेशानियां कर रहा है इसी बीच इस लंबी छुट्टी का आ जाना ATM सर्विसेस और बैंक सर्विसेस पर सीधा असर डालेगा. अगर बात करें पिछले 8 दिनों की तो दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में नगदी का संकट बना हुआ है ATM में कैश ना होने की समस्या बढ़ती जा रही है जो आने वाली छुट्टी के कारण और भी बढ़ेगी.

फिर खाली हो सकते हैं ATM

3 दिनों तक लगातार छुट्टी होने के कारण ATM में कैश नहीं डाला जाएगा जिस कारण परेशानी का होना तय है. क्योंकि पिछले दिनों के अनुभव के आधार पर हालात बिगड़ना लाजमी है देश के कई हिस्सों में ATM खाली होने पर सरकार को बार-बार सफाई देनी पड़ रही है आरबीआई और SBI ने भी कैश किल्लत होने की बात कही थी. और साथ ही जिन इलाकों में कैश की किल्लत की शिकायत मिल रही थी बहुत रिक्वेस्ट भी भेजा गया था.

ATM और Bank के आलावा भी है विकल्प

आपके पास एटीएम और बैंक के अलावा और भी विकल्प है कि आप पैसों की किल्लत से छुटकारा पा सकते हैं. पैसों की कमी से जूझ रहे छोटे कस्बे के लोग एसबीआई की स्वाइप मशीनों से भी पैसे निकाल सकते हैं मगर ध्यान रहे इन मशीनों से 1 दिन में 2000 तक की रकम ही निकाली जा सकती है और साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका कोई चार्ज नहीं लगता है. SBI बैंक के एटीएम कार्ड के जरिए मशीनों से पैसे निकाले जा सकते हैं.

Exit mobile version