फिर भी

सीतापुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गिरी बस, 2 लोगो की मौत दर्जनों से ज्यादा लोग घायल

हरदोई- सीतापुर रेलवे ओवरब्रिज से अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट बस रेलिंग तोड़ कर नीचे जा गिरी जिससे एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये जबकि मौके पर ही 2 लोगो की मौत हो गई.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गोपामऊ से हरदोई आ रही मिनी प्राइवेट बस सीतापुर बाईपास पर बने ओवर ब्रिज पर रेलिंग तोड़ कर नीचे आ गिरी बस के गिरते ही चीख पुकार मचाने लगी.Hardoi Bus Accidentआस पास के लोग कुछ देर तक उनके समझ में ही नही आया की क्या हो गया फिर कुछ सम्भल कर लोगो ने बस में फसे लोगो को बचाने और पुलिस एम्बुलेंस को फोन से सुचना दी पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुची और बचाव कार्य में जुट गई और घायल लोगो को एम्बुलेंस से हरदोई अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर घायलो का इलाज चल रहा. घटना में आवास विकास निवासी राजकुमार तिवारी व एक अज्ञात सहित दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक राजकुमार तिवारी वे बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और वह अपने गांव से बस पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहे थे।

मृतक राजकुमार के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है। एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के चलते उस शव को जिला अस्पताल में बनी मर्चरी में रखवा दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद जिला प्रशासन ने क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकलवाया और एक बार फिर बस के अंदर खोजबीन की कि कंही कोई घायल रह तो नही गया।घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह, अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्रा, शहर कोतवाल भगवान सिंह, निधि सोनकर, रेलवेगंज चौकी प्रभारी अशोक यादव, सदर चौकी प्रभारी कय्यूम खान भारी पुलिस बल के साथ की घटना स्थल पर बचावा कार्य के दौरान मौजूद रहे। घटनास्थल से घायलों के जिला अस्पताल पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुची और घायलों के हाल देखा और उपचार के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

घायलों में अनवार पुत्र इस्माइल, थाना टड़ियावां , त्रिलोकी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपामऊ, निवासी गंगावती पत्नी गयावती जकिराबाद, राम किशोर गुप्ता पुत्र जयचंद सड़ीला टड़ियावां, प्रवेश अवस्थी पुत्र सर्वेश अवस्थी निवासी सुभाषनगर, आकांक्षा द्विवेदी पुत्री प्रभाकर द्विवेदी निवासी सुभाषनगर, नन्हकू पुत्र पतिराखन निवासी टड़ियावां, विपिन पुत्र पतिराम निवासी ग्राम शंकरपुर थाना टडियावां राम कुमार सहित करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। बस से घायलों को बाहर निकलने वाले दीपक कश्यप व लवी गुप्ता ने बताया कि घटना के समय वह पुल के नीचे ही खड़े थे और उनके सामने ही बस पुल से नीचे गिरी। उन्होंने अपने साथियों के साथ पुलिस का इंतजार किए बिना घायल लोगो को बचाने व बस से निकालना शुरू कर दिया था।घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता हरदोई सदर से प्रत्याशी रहे पारुल दीक्षित, सदर सपा प्रत्याशी सुखसागर मिश्र मधुर , और सपा नेता और सुखसागर मिश्र के पुत्र मिलन मिश्र, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह सोमवंशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री भी मौके पर पंहुचे।

अस्पताल में अपनो को तलाशते रहे लोग हादसे के बाद लोगो का अस्पताल में जमावाड़ा लग गया लोग अस्पताल में अपनो को तलाशते फिर रहे थे सब एक दूसरे से हाल पूछ रहे थे तेज रफ्तार में थी बस यात्रियो के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी और ओवरब्रिज पर आते ही ड्राइवर ने ब्रेक लागाई और बस अनियंत्रित हो गई और बस नीचे जा गिरी।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version