तारानगर तहशील के गांव बुचावास के बाल विकास माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक्तत्सव पर गांव की प्रतिभाओं को सासद राहुल कस्वा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के लोग एवम विद्यालय के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
ये प्रतिभाएं हुई सम्मानित :-
इस अवसर पर सरकारी सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिनमे RAS मुकेश तिवाड़ी, डॉ. नरेंद्र सहारण, इंजीनियर देवकंरण, गजेंद्र गुगड़, जेटीओ कृष्ण गुगड़, शिक्षक राजकमल, छात्र मनीषा चौधरी, मनीषा दर्जी सहित विद्यालय की अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
लक्ष्य तय कर करे कड़ी मेहनत :- सासद कस्वा
इस प्रतिभा सम्मान समारोह पर अपने सबोधन में सासद राहुल कस्वा ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में हमे अपने लक्ष्य को तय कर के उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी तभी हम सफलता को अर्जित कर सकते है। और खास तौर पर इस प्रतिस्पर्धा के इस युग में विधार्थियो को तैयार रहना चाहिए।
साथ ही विधार्थियो को अन्य सब बातो को छोड़कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता जीप सदस्य तिलोकाराम ने की। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रमेश शर्मा, सरपंच ओमप्रकाश, नोरग दिनवाल, डॉ.दयानंद, मदन सहारण रहे। मच सचालन बंसी राम कस्वा ने किया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]