69 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान करने तथा शुभकामनाएं देने से साफ इनकार कर दिया. इस बात से साफ जाहिर होता है कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन पर काफी नाराज है और इसी कारण बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर के साथ मिठाइयों का आदान प्रदान नहीं किया.
[ये भी पढ़ें: राजपथ पर शहीदों के लिए छलकी राष्ट्रपति की भावुकता]
अगर बात करें पिछले कुछ महीनों की तो पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बार-बार संघर्षविराम उल्लंघन किया जिस कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर भी तनाव बना हुआ है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही इन नापाक गतिविधियों के कारण भारतीय सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तानी सुरक्षा बल से काफी नाराज दिखा और 69 वे गणतंत्र दिवस पर मिठाइयों का आदान-प्रदान तथा शुभकामनाओं पर भी नाराजगी जाहिर की.
भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान पहले से ही चला आ रहा है कई धार्मिक अवसरों पर भारत और पाकिस्तानी जवानों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ करता है.