फिर भी

लोहिया आवास में धन वसूली करना सुखन खेड़ा के ग्राम प्रधान को पड़ा भारी, दर्ज हुई रिपोर्ट

हरदोई – बेहंदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुखन खेड़ा के प्रधान को लोहिया आवास योजना में लाभार्थियों से आवास दिलाने के नाम पर धन उगाही करना काफी भारी पड़ गया | वित्तीय वर्ष 2016-17 में डा० राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत का चयन हुआ था गाँव में करीब 25 आवास आवंटित किये गए. एक आवास के लिए 275000 की धनराशि खाते में भेजी गयी, सोलर पावर पैक की स्थापना अलग से कराई जानी थी. शिकायतकर्ताओ ने प्रधान पर आवास दिलाया जाने के नाम पर धन वसूली की शिकायत जिलाअधिकारी हरदोई शुभ्रा सक्सेना से की.Thana Kasimpur

जिला अधिकारी के निर्देश पर परियोजना निदेशक (पीडी) ने स्थली जाँच करके करके जो जाँच रिपोर्ट सौपी उसमे बताया कि कमला पत्नी रामबाला से 49 हजार रुपये लिए और 9 हजार वापस किये, जमीला पत्नी महफुल से पहली बार में 50 हजार रुपये और दूसरी बार 20 हजार रुपये लेने के बाद वापस किये , कैशाना पत्नी केशन से दोबारा में 98 हजार, सैदू पुत्र आशिक से दो बार में 42 हजार रुपये लिए गए शमसुल पत्नी खुददी से दो बार में 59 हजार रुपये लिये | मुन्नी पत्नी मोनी और अनवरी पत्नी मजीद से आवास मिलने के खुशी में पैसा देना बताया है |

[ये भी पढ़ें : बेहन्दर ब्लॉक के गाँवों में नहीं जाते सफाई कर्मी]

जिला अधिकारी ने जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद खण्ड विकास अधिकारी बेहंदर रिचा सिंह को सम्बंधित प्रधान पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया | खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने कासिमपुर थाने में तहरीर देते हुए प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को कहा थाना अध्यक्ष कासिमपुर संजय मौर्य ने खण्ड विकास अधिकारी बेहन्दर की तहरीर पर प्रधान पर 406 आईपीसी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान की तलाश शुरू कर दी है |

[स्रोत – लवकुश सिंह]

Exit mobile version