इस फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के बारे में कुछ भी बोलने से पहले में कुछ कहना चाहता हूँ. जैसा की पूरा देश जनता है की पिछले हफ्ते की अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज़ हुई है. रिलीज़ के पहले दिन से ही अक्षय की फिल्म जबरदस्त ओपनिंग मिली है ऐसे इस फिल्म का रिलीज़ होने के मतलब है अपने पैर पर खुद कुलाड़ी मारना.
लेकिन क्या कर सकतें यह फिल्म कल यानि 18 अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को रिलीज़ हुए एक दिन पूरा हो चूका और पहले दिन की कमाई के आकड़ें भी हमारे बीच आ चुके है. जी हाँ ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन की कमाई के आकड़ों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया है.
बता दें फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन यानि शुक्रवार को मात्र 2.42 करोड़ रूपए की कमी की है. तरण आदर्श ने यह भी कहा है की फिल्म ने उत्तर भारत में अच्छी कमाई की है. हालाँकि फिल्म में राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन ने एक्टिंग करने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इसके बाबजूद भी फिल्म दर्शकों को थिएटरों तक खीचने में असफल साबित हुई. तीनों ही कलाकारों की बात की जाये तो आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’, राजकुमार राव की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ और कृति सेनन की फिल्म ‘रब्ब्ता’ को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रेपोंसे नहीं मिला है.
बता दें इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की हो बरेली में रहकर हर तरह का शोक करना पसंद करती है, वो इंग्लिश फ़िल्में भी देखती है, उसे ब्रेक डांस करना भी पसंद है और तो और सिगरेट भी पीती है. इसके बाद एंट्री होती है आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की दोनों ही फिल्म में बिट्टी शर्मा को पसंद करने लगते है.
फिल्म का अहम मुद्दा भी यही है की आखिर बिट्टी शर्मा की शादी होती किससे है. फिल्म की कहानी बस बिट्टी शर्मा के इर्द गिर्द ही घुमती है. वैसे फिल्म को इतना बोरिंग नहीं कहा जा सकता है. लेकिन अक्षय की फिल्म के सामने ‘बरेली की बर्फी’ फिकी पड़ गयी है. अगर अपने यह फिल्म देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी, हमें अपनी राय जरुर दें.