फिर भी

बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने अपने से कम उम्र की लड़की के साथ लिए सात फेरे

Bollywood stars at its seven rounds with the girl of age

बॉलीवुड की दुनिया में स्टार्स के बीच प्यार,शादी और ब्रेकअप होना आम बात हो गई है. लेकिन कम उम्र में शादी की प्रथा अभी भी कई जहगों और समाज में आज भी चलती आ रही है. वहीं कई सितारे ऐसे भी जिन्होंने अपने से काफी कम उम्र की सलेब्स से शादी की है बॉलीवुड में कई सितारों इन शादियों के खिलाफ भी हुए. बॉलीवुड की दुनिया में एक बात तारीफे काबिल है की यहाँ धर्म, जात-पात और उम्र के बंधन को नहीं माना जाता हैं. लेकिन इस बात को कतई नजरंदाज़ नहीं किया जा सकता है की कम उम्र में शादी होने के बावजूद इन्होने अपने रिश्तों को बखूबी निभाया है. इस लिस्ट में सिर्फ पुराने कपल्स ही नहीं हैं, कुछ नयी जोड़ियां भी शामिल हुई है. तो आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने से कम उम्र की लड़की के साथ लिए सात फेरे.

राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना 70 के दशक में कई हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार थे. फिल्म ‘बॉबी’ के बाद राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया से प्यार हो गया था. लेकिन यह शादी फिल्म ‘बॉबी’ की रिलीज़ से ही पहले हो गयी थी. दोनों की शादी मार्च 1973 में हुई थी. उस दौरान डिंपल की उम्र महज़ 16 साल थी और काका यानि राजेश खन्ना उनसे 12 साल बड़े थे.

सायरा बानो और दिलीप कुमार

दिलीप कुमार की एक्टिंग का कौन दीवाना नहीं है. दोनों की शादी की करीब 50 साल हो चुके है. सायरा बानो जब 12 साल की थी तभी से दिलीप को अपना दिल दे चुकी थी. एक्ट्रेरस सायरा बानो ने जब दिलीप से शादी की थी तब उनकी उम्र महज़ 22 साल थी. दोनों की शादी 11 अक्टूबर 1966 में हुई थी उस समय दिलीप उनसे 22 साल बड़े थे.

कबीर बेदी-परवीन दुसांज

हाल ही में कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर अपनी पार्टनर परवीन दुसांज से शादी की है. जी हाँ अपने सही सुना है, इन दोनों ने 15 जनवरी 2016 में शादी करके एक दुसरे के हो गए है. कबीर बेदी की इससे पहले तीन शादियां कर चुके हैं. कबीर बेदी ने अपने से महज़ 28 साल छोटी उम्र की परवीन दुसांज से शादी की है. परवीन दुसांज की उम्र 42 साल है और कबीर बेदी इस समय 70 साल के हो चुके है.

संजय दत्त-मान्यता दत्त

संजय दत्त और मान्यता की प्रेम कहानी की चर्चा में बनी रही. लेकिन फिर भी दोनों ने एक होने का फैसला किया. संजय दत्त ने मान्यता दत्त से 7 फरवरी 2008 को शादी के बंधन में बंध गई. संजय दत्त और मान्यता के बीच भी 20 साल का अंतर है. आपको बता दें, संजय दत्त इससे पहले भी दो शादियाँ कर चुके है .यह उनकी मान्यता के साथ तीसरी शादी है.

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी

बॉलीवुड ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र ने ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी को अपना बनाने के लिए काफी पापड़ बेले थे. आपको बता दें की धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से धर्म बदल कर शादी की थी. दोनों की शादी 1980 में हुई थी. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच करीब 13 साल का अंतर है.

सैफ अली खान और अमृता सिंह

बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान ने एक्ट्रे स अमृता सिंह से शादी की थी. उस समय सैफ सिर्फ 21 साल के थे. लेकिन दोनों का 2004 में तलाक हो गया. सैफ अली खान और एक्ट्रे स अमृता सिंह की उम्र में करीब 12 साल का अंतर है.

रितेश देशमुख-जेनेलिया देशमुख

बॉलीवुड के रितेश और जेनेलिया की प्यार की कहानी जैसे ही ख़बरों में आई. दोनों ने एक दुसरे के होना फैसला भी जल्दी ही ले लिया था. रितेश और जेनेलिया की उम्र में ज्यादा अंतर नजर नहीं आता है लेकिन फिर भी आपको बता दें की रितेश जेनेलिया से 9 साल बड़े हैं.

सैफ अली खान-करीना कपूर खान

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान के अफेयर की ख़बरें काफी दिनों से आ रही थी. दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे. करीना ने 20 दिसंबर को एक लड़के को जन्म भी दिया है. सैफ अली खान एक बार फिर पिता बने और करीना पहली बार बनी. आपकों बता दें की दोनों की उम्र में क़रीबन 10 साल का अंतर है.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत के साथ शादी की है. हालांकि की मीरा का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है. दोनों ने जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. आपको बता दें की मीरा उम्र में शाहिद से 13 साल छोटी है.

Exit mobile version