फिर भी

बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज जिन्होंने रचाई क्रिकेटरों से शादी

Bollywood actresses who married cricketers

बॉलीवुड और क्रिकेटरों का रिश्ता काफी समय से चलता आ रहा है. कई सारे क्रिकेटर ऐसे भी है जिनका नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के जोड़ा जा चुका है या यूँ कह लीजिये दोनों की मर्जी से बाद ही यह रिश्ता बना. बता दें की कई क्रिकेटर ऐसे भी है जिन्होंने अपने प्यार के रिश्ते को शादी में बदल दिया. जी हाँ भारतीय टीम के क्रिकेटर और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेज ने उनसे शादी की, इस बात की ख़बरों काफी समय तक सुर्ख़ियों में बनी रही, तो आज हम आपको ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहें है जिन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज को हमेशा के लिए अपना बना लिया.

युवराज सिंह-हेजल कीच: बॉलीवुड की अभिनेत्रियों हेजल कीच ने सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में थी. इसके उन्होंने फिल्म में करीना कपूर को धोका देकर खुद सलमान से शादी कर ली थी. लेकिन असल ज़िन्दगी में उन्होंने युवराज सिंह के साथ शादी रचाई. जी हाँ लेकिन इससे पहले भी युवराज काफी का रिलेशनशिप काफी एक्ट्रेस के साथ रहा जैसे किम शर्मा, दीपिका पादुकोण और मॉडल अंचल कुमार लेकिन हेजल कीच ने लास्ट में बाज़ी मारकर कर युवराज को अपना बना लिया.

हरभजन सिंह-गीता बसरा: भारतीय क्रिकेटरर हरभजन सिंह को कौन नहीं जनता लेकिन हरभजन भी अपने आप को प्यार करने से रोक नहीं पाए. जी हाँ 29 अक्टूबर 2015 को बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी रचाई है जिसकी खबर पूरी दुनिया में फैल गयी है. ये शादी जालन्धर के एक गुरूद्वारे में उनके खास मेहमानों की निगरानी में हुई थी. शादी के बाद गीता ने एक लड़की को जन्म भी दिया है. वैसे दोनों की प्रेम कहानी करीबन 5 सालों तक चली और उसके बाद दोनों ने एक दुसरे के होने का फैसला भी कर लिया.

मोहम्मद अज़हरुद्दीन-संगीता बिजलानी: साल 1994 में अज़हरुद्दीन का नाम संगीता बिजलानी के साथ जोड़ा गया था लेकिन इसके बाद खबर यह भी आई थी कि दोनों ने शादी कर लि है. दोनों की मुलाकात साल 1990 में एक एडवर्टाइज के दौरान हुए थी इसके बाद दोनों का मिलना भी होने लगा. हालही में अज़हरुद्दीन की ज़िन्दगी पर फिल्म में बनी है. अज़हरुद्दीन ने अपनी नौरीन से तलाक ले लिया. जिसके बाद 1996 में अज़हरुद्दीन ने संगीता बिजलानी से शादी रचा ली. बता दें ख़बरों के मुताबिक दोनों का तलाक हो चुका है. संगीता का तलाक लेने का कारण अज़हरुद्दीन का नाम बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा के साथ जुड़ने लगा था.

मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर: शर्मिला टैगोर अपने समय की बहुत फेमस एक्ट्रेस में एक है. इतना ही नहीं शर्मीला की शादी दिग्गज क्रिकेटर नवाब पटौदी से 27 दिसम्बर 1969 को शादी रचाई थी दोनों की प्रेम कहानी करीबन चार साल तक चली इसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दुसरे के हो गए. बता दें कि शादी होने के बाद भी शर्मीला ने कई हिट फिल्मे भी दी है. बेशक नवाब पटौदी आज हमारे बीच नहीं है, साल 2011 में 22 सितम्बर को नवाब पटौदी ने यह दुनिया छोड़ दी थी.

मोहसिन खान-रीना रॉय: रीना रॉय ने अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट फिल्मों का ख़िताब अपने नाम किया जी हाँ ‘तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना’ गाना तो अपने सुना ही होगा. रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से 1 अप्रैल 1983 को शादी रचाकर खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. शादी के बाद दोनों एक साथ कराची में रहने लगे थे, लेकिन बाद में रीना रॉय मुंबई लौट आई और उन्होंने दुबारा अपने फ़िल्मी करियर पर ध्यान देने लगी. मोहसिन से शादी के बाद रीना ने एक लड़की जन्नत को जन्म भी दिया. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लम्बे समय नहीं चल पाई और बाद में दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया.

Exit mobile version