रायबरेली स्थित NTPC प्लांट में अचानक एक बड़ा हादसा हो गया. NTPC प्लांट में काम कर रहे मजदूरों की आवाजें चीखों में उस समय बदल गई जब बॉयलर का पाइप फट कर आग निकलने लगी. NTPC में वायरल का पाइप फटने से निकली आग तथा गर्म भाप के कारण 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा झुलस गए हैं.
[Images Sources : ANI]
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NTPC प्लांट में डेढ़ हजार से ज्यादा मजदूर काम करते हैं. इन मजदूरों के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई कि प्लांट में बायलर का पाइप फटा है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जहां पाइप फटा उसके आसपास डेढ़ सौ मजदूर काम कर रहे थे.
#SpotVisuals from Raebareli: Ash-pipe explosion at NTPC plant; at least 100 injured. pic.twitter.com/cgnaelrko3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2017
जहां यह घटना घटित हुई वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है मरने वाले मजदूरों की संख्या का यह अनुमान है अब यह संख्या बढ़ भी सकती है कुछ मजदूर अभी लापता भी हैं तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस मामले में NTPC के अधिकारियों ने अभी छुट्टी साधी हुई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है तथा गंभीर रुप से घायलों को पचास पचास हजार का मुआवजा देने की बात की है.