फिर भी

तारानगर में किसानों द्वारा किया गया तहसील कार्यालय का घेराव

तारानगर में फसल बीमा क्लेम ओर अन्य मांगो को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे धरने के आज 30 वें दिन किसानों ने फसल बीमा क्लेम एवम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया। तथा अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई। SBI बैंक द्वारा लिया गया ब्याज बैंक मैनेजर को मौके पर बुला कर वापस दिलाने की कार्यवाही शुरू की गई। Farmers in churu.

एक बार फिर किसान सभा में ‘नरेगा’ कार्य शुरू करवाने का मुद्दा उठा तथा किसानों के आक्रोश को देखते हुए सम्बंधित अधिकारी न मौके पर पहुच कर किसानों से वार्तालाप की। साथ ही गाँवो में पेयजल आपूर्ति दूरस्थ करने आदि मांगे भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुला कर घेराव स्थल पर वार्ता की गई।

किसान सभा के प्रदेश कमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने कहा कि अगर 22 दिसम्बर तक फसल बीमा और अन्य मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नही आता है,तो किसानों से आह्वान किया कि 22 दिसम्बर 2017 को “घेरा डालो-डेरा डालो” आंदोलन का किया जाये। इस अवसर पर आयोजित सभा को किसान सभा के प्रदेश कमेटी सदस्य निर्मल कुमार, जिला महामंत्री उमराव सिंह, तहसील अध्यक्ष चिमनाराम पांडर, मदनलाल जी स्वामी ,ताराचंद जी कस्वां, रामजी कुलङीया फौजी,बलराम मोगा ने संबोधित किया।सभा के अध्यक्ष मंडल में दाताराम भाकर, केवलराम मेघवाल, अमरसिंह मोठासरा, भंवर लाल गोस्वामी, लाल चंद सहू, राम लाल मुहाल , अमीलाल गोस्वामी शामिल थे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version