स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला दो सिम वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम ब्लैकबेरी अरोरा है. इस फोन को अभी इंडोनेशिया में पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन फिलहाल इंडोनेशिया में कुछ रीटेल वेबसाइट्स पर प्री बुकिंग के लिए ही उपलब्ध है.
बता दें की कंपनी ने इसकी कीमत 34 लाख इंडोनिशियन रुपया (तकरीबन 17,841 रुपए) तय की है. हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान हैंडसेट निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने KeyOne स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है.
ब्लैकबेरी अरोरा में 5.5 इंच का 720 पिक्सल टचस्क्रीन है. इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4 जीबी रैम है. इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रो एसड कार्ड की मदद से बढाया जा सकता है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 4जी एलटीई के साथ आता है. फोटोग्राफी का शौक रखने वालों का खास ध्यान रखते हुए इसमें 13 मेगापिक्सल बैक और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह हैंडसेट 7.0 नॉगट ओएस पर कम करता है.
फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है, जो स्क्रीन के हिसाब से कुछ कम नजर आती है पर कंपनी का दावा है की यह 30 घंटे का बैकअप देती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें की इस बात की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है की इसे बाकी देशों में कब लॉन्च किया जाएगा. यह ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है जो BB MERAH PUTIN ब्रांड द्वारा डेवलप किया गया है.
मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले – 5.50 इंच
बैटरी क्षमता – 3000 एमएएच
प्रोसेसर – 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन – 720×1280 पिक्सल
रैम – 4 जीबी
ओएस – एंड्रॉ़यड 7.0
स्टोरेज- 32 जीबी
रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल