फिर भी

काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जमानत पर फिर सस्पेंस, लंच के बाद सुनाया जाएगा फैसला

काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की कैद पर जमानत की अर्जी डालने के बाद सलमान खान की जमानत पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. शुक्रवार को कोर्ट ने इस बात को कहकर अपना फैसला नहीं सुनाया था कि इस मामले में हम कोई भी जल्दबाजी नहीं कर सकते आज भी उसी तरह का सस्पेंस बनता नजर आ रहा है.salman khan in jailभाईजान की जमानत की याचिका पर सुनवाई कर रहे जज रविंद्र कुमार जोशी का कल रात ट्रांसफर हो गया है उनकी जगह अब नए डिस्ट्रिक्ट जज चंद्र कुमार सोनगरा फैसला सुनाएंगे हालांकि सलमान खान की जमानत की सुनवाई पर सारी दलीलें पूरी हो चुकी है अब लंच के बाद 2:00 बजे फैसला आएगा.

1998 हिरण शिकार मामले में कोर्ट ने अन्य लोगों को बरी करने के साथ-साथ सलमान खान को 5 साल की कैद और ₹10000 का जुर्माना लगाया था. इस मामले में सलमान खान के वकील का कहना है कि जो गोली हिरण को लगी है वह सलमान खान की नहीं है अदालत पहले भी सलमान खान को जमानत दे चुकी है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही सलमान खान जमानत पर बाहर आ जाएंगे.

सरकारी वकील महिपाल बिश्नोई सलमान खान की जमानत का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि सलमान खान एक आदतन मुजरिम है और इस प्रकार के मुजरिम को जमानत नहीं मिलनी चाहिए. वह पहले भी कई अपराध कर चुके हैं और उन मामलों में उन को जमानत मिलती रही है तथा किसी मामले में रिहा भी कर दिया गया है मगर निर्दोष प्राणियों की जान लेने के मामले में अदालत को जरा सी भी ढील नहीं बरतनी चाहिए.

Exit mobile version