काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई जा चुकी है जोधपुर की कोर्ट ने 1998 में इस मामले को आज अंजाम देते हुए सलमान खान पर ₹10000 का जुर्माना लगाते हुए 5 साल की सजा सुनाई साथ ही मामले के अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है.
Visuals of #SalmanKhan at Jodhpur Central Jail. #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/Q3NbMqkxhk
— ANI (@ANI) April 5, 2018
सजा सुनाए जाने के बाद जोधपुर की स्थानीय कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि सलमान खान को हिरासत में ले लिया जाए और सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में लाया गया यानी आज रात उन्हें जेल में रात बितानी होगी.
सरकारी वकील का कहना है कि सलमान खान एक आदतन मुजरिम है और आदतन मुजरिम को सजा होना बहुत ही जरूरी है ताकि उसे सबक मिल सके और अगली बार अपराध करने से घबराए. अगर सलमान खान को 3 साल की सजा सुनाई जाती तो सलमान खान को इस जेल से बेल मिलने की काफी उम्मीदें थी मगर 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बेल मिलना थोड़ा कठिन काम है.