काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की जमानत की खबर सुनते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. सलमान खान के फैंस की दुआएं असर लाई जिसके चलते सलमान खान आज शाम जेल से रिहा हो जाएंगे. जज रविंद्र कुमार जोशी ने भाईजान के मामले की सुनवाई करते हुए जमानत को मंजूरी दे दी है.
Fans of #SalmanKhan gather outside his residence in Mumbai and celebrate following Jodhpur Court's verdict in #BlackBuckPaochingCase. The Court granted him bail in the case. pic.twitter.com/STrcQuihjY
— ANI (@ANI) April 7, 2018
सलमान को इस मामले में 10 साल की कैद और ₹10000 का जुर्माना बतौर सजा दिया गया था. सलमान को शुक्रवार को जमानत की याचिका पर रिहाई नहीं मिल पाई थी जिसके चलते बीती रात सलमान को जेल में ही बितानी पड़ी अगर आज भी सलमान खान को रिहाई नहीं मिलती तो सलमान को सोमवार को ही जमानत मिल पाती.