फिर भी

बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने गांव आहुलाना मैं किया गली निर्माण का शुभारंभ

गांव आहुलाना में बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने जनसंपर्क अभियान किया और इसके साथ साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी किया और एक गली के निर्माण का शुभारंभ किया इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के पुरखास मंडल के अध्यक्ष आनंद गौतम गन्नौर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रामकुमार धनखड़ नगर पालिका के चेयरमैन ईश्वर कश्यप और पुरखास मंडल के महामंत्री सहदेव शर्मा गांव आहुलाना के सरपंच हरेंद्र पहल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

गांव की मांग थी कि एक गली बनवाई जाए सांसद ने अपने फंड से गली के निर्माण के लिए पैसे दिए और तब जाकर गली बन गई तो गांव आहुलाना के सरपंच हरेंद्र पहल ने सांसद को उस के उद्घाटन के लिए बुलाया और बहुत सी समस्याओं से भी अवगत कराया जिसका मौके पर ही निपटारा करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने और ग्रामीणों को बताया कि अगर आपकी कोई भी मांगे हैं तो वह बिना जिसके हुए सरपंच हरेंद्र पहल को बता सकते हैं.

और सरपंच को बोला कि आप लेटर पैड पर मेरा कहने का मतलब यह है कि आप ग्राम पंचायत की लेटर पैड पर अपना कार्यों का एस्टीमेट बनाइए और मेरे को बताइए मेरे से जितना भी संभव प्रयास होगा आप की जितनी भी समस्याएं हैं सभी का निपटारा किया जाएगा इस अवसर पर गांव आहुलाना में ग्रामीणों ने बहुत ही जोश के साथ सांसद रमेश कौशिक का स्वागत किया और इसके बाद प्रेस से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की जितनी भी समस्याएं हैं.

उन समस्याओं को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाएगा और जो सपना नरेंद्र मोदी जी ने देखा है वह सपना पूरा होगा और इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं जय श्री नरेंद्र मोदी जी मैं दिन रात मेहनत कर रहे हैं हम भी उनके दिशा-निर्देश में काम कर रहे हैं जो भी पार्टी का कार्यकर्ता है.

उसके कार्य हर हाल में पूरे किया यह करवाए जाएंगे और जो कार्यकर्ता नहीं है उसके भी कार्य होंगे हमारा कहने का मतलब यह है कि हमारी ईमानदार सरकार पूरी तरह से सक्षम है यह सरकार पब्लिक कि नौकर की तरह काम कर रही है क्योंकि पब्लिक ने ही वोट दिया है और पब्लिक की सेवा करना ही हमारा धर्म है इसके बावजूद हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं कि पब्लिक के काम होते रहे और किसी को भी परेशान ना होना पड़े.

इसके लिए सरकार ने CM विंडो के तहत CM विंडो के एमिनेंट पर्सन हर हलके में बनाए गए हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े और हमारे CM विंडो के एमिनेंट पर्सन दिन रात मेहनत कर रहे हैं और हमारी कोशिश रहती है कि पब्लिक के कामों को तत्काल प्रभाव से उनका निपटारा किया जाए और हमारी कार्यप्रणाली भी किसी को परेशान करने की नहीं है.

हम सोचते हैं कि हमारी सरकार में पब्लिक परेशान बिल्कुल ही ना हो इसलिए हमने ज्यादातर डिपार्टमेंट ऑनलाइन कर दिए हैं ताकि दलालों से पीछा छूट सके क्योंकि हर कार्य के बीच में दलाल आ जाते थे और जो भ्रष्टाचार फैल रहा था उसमें काफी लोगों को राहत मिली है भ्रष्टाचार कम होने से हमारे देश में काफी फायदा हुआ है और इसके साथ-साथ टाइम की भी बचत हो गई है आप पढ़े लिखे लड़के अपने घर बैठे बैठे ज्यादातर काम कर लेते हैं हमें खुशी है कि सरकार सबका साथ सबका विकास इस अभियान से चल रही है.

[स्रोत- सहदेव]

Exit mobile version