फिर भी

राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की झोली खाली

राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा सीट और भीलवाड़ा की माण्डलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को तीनो जगह करारी हार का सामना करना पड़ा है। और भाजपा की इस हार पर लोगो ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि “जनता ने दिया भाजपा को तीन तलाक”।

किसने पाई फतेह और कोन रहा टक्कर में :-

राजस्थान उपचुनाव में अलवर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह यादव ने बीजेपी के जसवंत सिंह यादव को हराया, तो अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा ने बीजेपी के राम स्वरूप लांबा को हरा कर फतेह हासिल की। वही मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने बीजेपी के शक्ति सिंह हाडा को हरा कर फतेह हासिल की।

क्यों हुए इन तीन सीटों पर उपचुनाव :-

हम आपको बता दे की पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अजमेर से भाजपा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट, अलवर से भाजपा सांसद चांद नाथ योगी और मांडलगढ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का असामयिक निधन होने के कारण ये तीनो सीट खाली हो गई थी, जिस कारण इन तीनो सीटों पर उपचुनाव हुए थे।

राजपूतो की नाराज़गी और सरकार की नाकामी से भाजपा हारी सेमीफाइनल :-

राजनीतिक जानकारों की माने तो फिल्म पदमावती और आनंदपाल एनकाउंटर की वजह से राजपूत समुदाय भाजपा से नाराज था। और उन्होंने खुले में कांग्रेस को समर्थन देकर अपने समाज के लोगो से कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी, साथ ही वंसुधरा सरकार की नाकामियों की वजह से भी लोगो में वंसुधरा सरकार के प्रति मोह भग हो गया था। जिसका कारण राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले हुए इन उपचुनाव जिन्हें सेमीफाइनल की सज्ञा दी गई उनमे भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version