फिर भी

यूपी में बन सकती है बीजेपी की सरकार- एग्जिट पोल

यूपी में बन सकती है बीजेपी की सरकार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही सबकी नजर एग्जिट पोल पर जा टिकी है, जनता से लेकर नेताओं तक सब को एग्जिट पोल का इंतजार रहता है, क्योंकि पोल्स के अनुमान से ही काफी हद तक पता चल जाता है. सरकार किसी बनेगी बात करें यूपी की तो यूपी का मुकाबला ऐसा है, की सबकी नजर उसी पर है यूपी में 403 सीटों पर सभी पार्टियां अपनी किस्मत अजाम रही हैं, वैसे तो 11 मार्च को फैसला आ जाएगा की सरकार आखिरी किसकी बनेगी, लेकिन पोल का गणित भी नेताओं की नींद उड़ाने के लिए काफी होता है. ऐसे मे यूपी के लिए एग्जिट पोल क्या कहता है हम बताते है.

यूपी में टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने बीजेपी को 190-210 सीटें दी हैं, समाजवादी पार्टी को 110-130 सीटें मिलने की संभावना जताई है, बीएसपी को 64 सीटें दी हैं. इंडिया टीवी ने बीजेपी को 155-167 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, समाजवादी पार्टी को 135-147 सीटें दी है बीएसपी को 81-93 सीटें दी हैं अन्य के खाते में 8-20 सीटों का अनुमान लगाया है. एबीपी-सीएसडीएस ने बीजेपी को 164-176 सीटें दी हैं, एसपी के लिए 156-169 सीटों का अनुमान लगाया है, बीएसपी को 60-72 सीटें दी हैं, अन्य के खाते में 2-6 सीटें हैं, वहीं न्यूज24-टुडेज-चाणक्य ने बीजेपी को भारी बहुमत के साथ 285 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, एसपी को 88 सीटें दी हैं, वहीं बीएसपी को 27 सीटों का अनुमान लगाया है.

अगर पोल्स की माने तो यूपी में बीजेपी की सरकार आएगी, और वही यूपी में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है, मगर कुछ पोल में यूपी में बिना गठबंधन के सरकार बनने की संभावना कम जताई है, ऐसे में नजर तो 11 मार्च पर रहेगी.

यूपी में पोल्स के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभर रही है. वहीं पोल के नतीजे आते ही यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बीबीसी हिंदी में दिए इंटरव्यू में अभी तक का सबसे बड़ा बयान दिया- मायावती से गठबंधन से इनकार नहीं है, राष्ट्रपति शासन कोई नहीं चाहता है. देखना यह है की नतीजे आने के बाद एसपी और बीएसपी का गठबंधन होगा या नहीं, इंतजार अब नतीजों का है क्योंकि कभी-कभी पोल्स भी गलत साबित हो जाते हैं.

Exit mobile version