अगर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बात होती है तो सभी के दिमाग में एक ही नाम गूंजता है वो नाम है बिल गेट्स 28 अक्टूबर 1955 को जन्मे बिल गेट्स का आज 62 वां जन्मदिन है. क्या आपको पता है दुनिया भर के पैसे का सबसे बड़ा हिस्सा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को जाता है. मगर Facebook और Google दोनों ही ऐसी कंपनियां हैं जो माइक्रोसॉफ्ट को जबरदस्त टक्कर देने में लगी हुई है और यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट को अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए गूगल और फेसबुक से यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी.
1970 में जिस समय कंप्यूटर को चलाना बहुत ही जटिल था उस समय 2 विद्यार्थी यह बातें करते थे कि कंप्यूटर को इतना सरल बना दिया जाए कि हर एक व्यक्ति के घर एक कंप्यूटर हो. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पर अपनी अच्छी पकड़ बना चुके बिल गेट्स ने वह कारनामा कर ही दिखाया जिसे वह सोचते रहते थे. यह हम सभी जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट डॉस और बेसिक ने पर्सनल कंप्यूटर को कितना आसान बना दिया था मगर उसके बाद Windows ने जो क्रांति पैदा की, वह अब तक देखने को मिल रही है.
एयरलाइंस से लेकर स्कूलों तक हर जगह Windows अपनी पकड़ बना चुका था. विंडो आने के बाद कंप्यूटर को चलाना इतना आसान हो गया था कि अब तक प्रत्येक पर्सनल कंप्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही कार्य में लिया जाता है.
मगर इतना कुछ हो जाने के बाद भी माइक्रोसॉफ्ट का सिहासन अब हिलने लगा है दुनिया की मशहूर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कंप्यूटर और फोन पर अपनी धाक इस कदर जमाई हुई है कि आज के समय में गूगल कंप्यूटर और मोबाइल की रीड की हड्डी बन चुका है. अगर आप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो गूगल, Android ऑपरेटिंग सिस्टम की आत्मा कही जाए तो गलत नहीं होगा.
Google के साथ-साथ एक अन्य सोशल मीडिया कंपनी भी इस कतार में लगी हुई है जिसे हम सब Facebook के नाम से जानते हैं. Facebook आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. माइक्रोसॉफ्ट को अपनी सत्ता कायम करने के लिए गूगल और फेसबुक से अपनी लड़ाई जारी रखनी ही पड़ेगी.