फिर भी

बर्थडे स्पेशल: साक्षी तंवर का टेलीविजन से दंगल तक का सफर

कहानी घर घर की एकता कपूर के बैनर तले बनने वाला एक ऐसा सीरियल था जो लगभग 8 साल तक चला. साक्षी तंवर को घर-घर में पार्वती नाम से मशहूर करने वाला यही शो था जिसके बाद साक्षी टेलीविजन की दुनिया की सबसे चहेती बहू बन गई.

साक्षी तंवर का जन्म राजस्थान के अलवर में 12 जनवरी 1973 में हुआ था. साक्षी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने जन्म भूमि यानी राजस्थान के केंद्रीय विद्यालय से ही पूरी की है. आगे की पढ़ाई के लिए साक्षी दिल्ली आ गए और उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को कंप्लीट किया है.

आपको बता दें कि साक्षी का बचपन से यह सपना था कि वह 1 दिन सिविल सर्विसेज में जाएं जिसके लिए साक्षी अलग से भी पूरी तैयारी करती थी साक्षी के पिता एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर हैं जिनका नाम राजेंद्र सिंह तवर हैं.

साक्षी का कहना है कि पढ़ाई के दौरान ही उनकी सहेली ने उन्हें नेशनल टीवी पर आने वाले एक म्यूजिकल शो के बारे में बताया और उन्हें एंकरिंग के ऑडिशन के लिए वहां लेकर गए. साक्षी का सिलेक्शन नेशनल टीवी के म्यूजिकल शो के एंकर के रूप में हो गया और यहीं से उनका टेलीविजन पर आने का सफर शुरू हो गया.

साक्षी के लिए एक्टिंग कोई नई बात नहीं थी क्योंकि साक्षी अपने कॉलेज के एक्टिंग क्लब की प्रेसिडेंट रह चुकी थी. इससे पहले भी साक्षी ने एक्टिंग ड्रामा में कई सारे पुरस्कार प्राप्त किए थे मगर जैसे-जैसे साक्षी टीवी की दुनिया में अपना नाम बना रही थी वहीं दूसरी तरफ उनके सिविल सर्विसेज की तैयारी कम होती चली गई और इसका नतीजा यह हुआ कि साक्षी अपने एग्जाम में फेल हो गई.

इसके बाद साक्षी एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स कहानी घर घर की में पार्वती का मुख्य किरदार निभाकर हिंदी सीरियल के गुण महा अभिनेत्रियों में अपना नाम शामिल कर लिया जहां पहुंचना कोई आम बात नहीं होता है.

इस सीरियल के बाद साक्षी एक के बाद एक लगातार हिट सीरियल्स देकर लोगों को एंटरटेन किया और लोगों द्वारा पसंद भी की जाने लगी.

साक्षी ने सीरियल ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपना सिक्का बकायदा जमाया है हाल ही में उनकी फिल्म दंगल आई थी जिसमें साक्षी ने आमिर खान के साथ काम किया है यह फिल्म लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया .

इसी के साथ साक्षी ने साबित कर दिया कि ना सिर्फ डेली सोप्स बल्कि वह बॉलीवुड में भी किसी हीरोइन से कम नहीं है.

Exit mobile version