फिर भी

बर्थडे स्पेशल:जानिए मनोज वाजपेयी के बारे में कुछ खास बातें

Manoj Bajpayee

बॉलीवुड के एक्टर मनोज वाजपेयी आज 23 अप्रैल को 48 साल के हो चुके है. आज उनको देखकर सच में येही लगता है की उनकी मेहनत आखिरकार रंग लायी है. एक समय ऐसा भी था की मनोज 300रूपए में अपना गुजरा करते थे. मनोज बिहार के रहने वाले है. उनका घर बिहार में पश्चिमी चंपारण के बेलवा गांव में है. बात करें मनोज की पढाई की तो उन्होंने चौथी क्लास तक की पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल में की थी. इसके बाद मनोज 10वीं तक केआर हाईस्कूल में पढ़े. फिर उन्होंने महारानी जानकी कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मनोज ने अपना करियर दिल्ली रामजस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स से 1989 में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

बता दें कि बहुत कम लोग ये बात जानते है की मनोज एक नार्मल किसान परिवार से है. आइये आपको बताते है की उनका नाम मनोज कैसे पड़ा. उनके परिवार ने एक्टिंग को लेकर किसी में भी कोई उत्साह नहीं था. लेकिन उनके पिताजी मशहूर एक्टर मनोज कुमार के फैन जरुर थे. तभी उन्होंने ठान लिया और उन्होंने अपने बेटे का नाम मनोज वाजपेयी रख दिया. मनोज एक्टिंग को लेकर बचपन से ही काफी पॉजिटिव थे. लेकिन उनके परिवार और रिश्तेदार उनके इस फैसले से नाखुश थे. फिर भी मनोज ने एक्टिंग को ही चुना. मनोज ने एक नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के बारे में सुना था. उस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए मनोज ने तीन बार कोशिश की लेकिन तीनों बार मनोज असफल रहें. इसके बाद उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया. लेकिन बहुत समझाने के बाद मनोज ने सुसाइड का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया था.

मनोज ने मुंबई में काफी मेहनत करने के बाद उन्हें मुंबई में ब्रेक भी मिला. मनोज काम में इतना बिजी हो गए थे की वो अपने परिवार से मिलने भी नहीं जा पाए थे. लेकिन करीबन 3 साल बाद जब वो अपने गाँव पहुचें तो मनोज को देखकर उनकी माँ बहुत रोई थी. लेकिन उन्होंने अपनी को कहा की अब तो मी आ गया हूं. इसके बाद मनोज ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी है. उनके बॉलीवुड में कई एक्टरों से काम भी किया है. मनोज नेशनल अवार्ड भी जीत चुके है. मनोज की शादी दिल्ली की एक लड़की से हुई थी लेकिन मनोज को अपने करियर के चलते उस लड़की से डाइवोर्स लेना पड़ा. इसके बाद उनकी मुलाकात नेहा से हुई जिनकी पहली फिल्म करीब थी. इसके बाद दोनों ने साल 2006 में शादी कर लि थी. नेहा से मनोज को एक बेटी भी है. हमारी पूरी टीम की तरफ से मनोज वाजपेयी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

Exit mobile version