फिर भी

लखनऊ दौरे पर बिल गेट्स, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत में गिने जाने वाले बिल गेट्स आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ दौरे पर है जिनके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात जारी है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स और योगी आदित्यनाथ की इस मीटिंग में भेंट को लेकर कोई भी बात हो सकती है.Bill Gates and Yogi Aaditya Nath[Image Source: Twitter]

मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा उत्तर प्रदेश सरकार के बीच वर्ष 2012 में एक सहयोग समझौता हुआ था( उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान थे) और इस समझौते की सीमा समाप्ति इसी साल है जाहिर सी बात है दोनों इस अवधि को बढ़ाने या फिर नए समझौते पर बात कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण योजनाओं को जमीन पर उतारकर उन्हें आगे बढ़ाने तथा उनके लिए तकनीकी सपोर्ट का भी पुख्ता इंतजाम किया है. इस तकनीकी सपोर्ट का विस्तार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार तथा बिल गेट्स के बीच मुख्यमंत्री ऑफिस लाल बहादुर शास्त्री भवन में मुलाकात जारी है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिल गेट्स का यह दूसरा दौरा है बिल गेट्स फाउंडेशन लंबे समय से उत्तर प्रदेश के साथ काम कर रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य तथा शिक्षा संबंधित सुविधाओं पर मुहैया कराना है.

Exit mobile version