फिर भी

बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ पोल खोल धावा बोल अभियान के अंतर्गत आज बिजनौर के उलेढ़ा बिजली घर का घेराव किया गया

आज उलेढ़ा बिजली घर पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी द्वारा बिजली बिल में बेहताशा बृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाप पोल खोल धावा बोल आन्दोलन को लेकर बिजली घर का घेराव किया गया।

जिसकी अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ जिलाधयक्ष ओमप्रकाश सिंह एवं सभा का सचाँलन रालोद के जिला महासचिव कुलदीप चिकारा ने किया। और ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम श्री राजकुमार क्षेत्राधिकारी चान्दपुर थानाध्यक्ष हीमपुरदीपा एवं अवरअभियन्ता बिधुत गौतम कुमार को सौंपा।

जिसमें बिजली घर से जुड़े लगभग सभी गांव के किसान एंव कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिनमें सुरेन्द्र सिहं पूर्व चेयरमैन सहकारिता ब्लाकाध्यक्ष पकंज विवेक सिहं, जितेन्द्र सिंह, राजकुमार, सौपाल सिंह, देशराज सिहं, पूर्व प्रधान धर्मवीर सिहं, पूर्व प्रधान धीर सिंह, पूर्व प्रधान होशराम सिहं पूर्व प्रधान ऋषिपाल सिंह, मा० चन्द्रपाल सिंह, महाशय चन्द्रपाल सिंह,

सत्यवीर सिंह गन्ना सचांलक हल्दौर भानुप्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन राकेश सिंह, डालचन्द सिंह, अमर सिंह, गजेन्द्र, हेमेन्द्र, मुनेश, राजपाल, विजय, नीटू, संदीप कुमार, अशोक, मुंशी महेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान हरिसिहं, विङ्ला, अशोक कुमार, बलराम सिंह, सुरेन्द्र, बिल्लू, बवलू, पूर्व प्रधान रोहताश सिहं, सुबोद, समरपाल आदि।

[स्रोत- कुलदीप चिकारा]

Exit mobile version