फिर भी

बिहार: चीनी मिल का बॉयलर फटा, 5 लोगों की मौत और कई घायल

बिहार के गोपालगंज जिले में एक चीनी मिल का बॉयलर फट जाने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने मिल मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है मगर मृतकों के परिजनों में अभी भी गुस्सा व्याप्त है और गुस्साई भीड़ ने मिल मालिक तथा अन्य कर्मचारियों की गाड़ियों में आग लगा दी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय चीनी मिल में घटना हुई उस समय 100 से अधिक मजदूर चीनी मील में काम कर रहे थे, गोपालगंज में सासामुसा शुगर मिल में यह घटना बुधवार रात्रि 11:00 बजे हुई. इस समय चीनी मिलों में पेराई सीजन चल रहा है और बुधवार की रात को मिल में एक तेज धमाका हुआ धमाके के साथ-साथ चारों ओर चीख-पुकार मच गई. कारण जानने पर पता चला कि मीर का एक वायलर फट गया है और वायरल से निकली आग तथा गर्म पानी में वहां काम कर रहे कई मजदूर झुलस गए, चपेट में आए लोगों में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मिल मालिक और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना की पूर्ण रूप से जांच के आदेश भी दे दिए हैं. अभी तक जो बातें सामने आई है वह यह है कि बायलर की पूरी तरह से जांच किए बिना ही मिल चालू कर दी गई जिस कारण यह हादसा हुआ.

पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में कोचायकोट थाना के खजुरी गांव निवासी कृपा यादव, कन्हैया शर्मा एवं विश्वकर्मा यादव तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के पडरौना निवासी शमशुद्दीन अंसारी शामिल हैं. एक मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. मृतकों के साथ-साथ हादसे में 10 लोगों से ज्यादा लोग जख्मी हुए मगर 3 की हालत कुछ ज्यादा ही गंभीर थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपय मुआवजा देने का ऐलान किया है और साथ ही घटना की पूर्ण जांच के आदेश दे दिए हैं

Exit mobile version