स्विंग के किंग कहे जाने वाले भारत के बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज 28 वर्ष के हो चुके हैं. 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर कुमार को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत रुचि थी और ज्यादातर वक्त वह क्रिकेट को ही देते थे मगर उनके पिता चाहते थे कि वह पढ़े और कोई नौकरी करें मगर उनकी क्रिकेट में रुचि देखकर उनकी बहन रेखा ने उनका पूरा साथ दिया और क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित भी किया.
[ये भी पढ़ें: आपने कोई मूर्ख खिलाड़ी देखा है अगर नहीं तो यह वीडियो जरूर देखिए]
इतना ही नहीं भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट T20, टेस्ट और एकदिवसीय में पहला विकेट बोल्ड ही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि T20 इंटरनेशनल में उन्होंने अपना पहला विकेट पाकिस्तान के नासिर जमशेद को बोल्ड करके अपने नाम किया था और टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट उखाड़ फेंका था.
[ये भी पढ़ें: वनडे करियर में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले 10 बल्लेबाज]
उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का पता तो उसी दिन चल गया था जब उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को घरेलू मैच में शून्य पर आउट कर दिया था. जी हां भुवनेश्वर कुमार ऐसे इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रणजी ट्रॉफी फाइनल 2008-2009 में शून्य पर आउट कर दिया था.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश कुमार ने 23 नवंबर 2017 को मेरठ की ही नूपुर नारंग से सात फेरे लिए, नूपुर पेशे से एक इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं. फिलहाल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार साउथ अफ्रीका में है और विपक्षी टीम को अपनी स्विंग गेंद उसे परेशान कर रहे हैं.